इस बार मनपा सदन में कोई निर्दलीय सदस्य नहीं
निर्वाचित सभी सदस्य विभिन्न राजनीतिक दलों के

अमरावती/दि.17 – यह पहला अवसर होगा जब अमरावती मनपा के सदन में किसी भी निर्दलीय सदस्य का समावेश नहीं होगा. इस बार सभी 87 सदस्य विभिन्न राजनीति दलों से चुनाव मैदान में जीत हासिल कर मनपा के सदन में पहुंचे हैं.
अमरावती मनपा के चुनाव में 22 प्रभागों से कुल 661 सदस्य चुनावी मैदान में उतरे थे. इनमें अनेक निर्दलीय उम्मीदवारों का समावेश था. लेकिन इस बार चुनाव में किसी भी निर्दलीय सदस्य को सफलता नहीं मिल पायी. उम्मीदवारी न मिलने से अनेक सदस्य पार्टी से बगावत कर निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में उतरे थे. लेकिन जनता ने इन सभी को नकार दिया. संभवत: यह अमरावती के इतिहास में पहला मौका होगा, जब मनपा के सदन में कोई भी निर्दलीय सदस्य नहीं होगा. सभी 87 निर्वाचित सदस्य विभिन्न राजनीतिक दलों के हैं. इनमें 25 भाजपा, 15 कांग्रेस, 15 युवा स्वाभिमान, 12 एमआईएम, 11 एनसीपी,3 बसपा, 3 शिंदे सेना, 2 शिवसेना उबाठा, 1 वंचित बहुजन आघाडी के सदस्य हैं.
* पिछले सदन में दिनेश बूब थे निर्दलीय पार्षद
वर्ष 2017 में हुए मनपा चुनाव में दिनेश बूब ही एकमात्र निर्दलीय सदस्य थे. उन्होंने जवाहर स्टेडियम प्रभाग से निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में उतरकर बाजी मारी थी. लेकिन इस बार वे चुनाव नहीं लडे.





