इस बार भी संकल्प से अधिक संकलन

अंबा और एकवीरा को 3401 किलो मेवा अर्पित

* कल तडके से भाविकों में वितरण
* 80 प्रतिशत की खरीदी मंडल द्वारा
अमरावती /दि.30- अंबादेवी और एकवीरा देवी आरती मंडल द्वारा संयुक्त रुप से बीते कई दशकों से अर्पित किए जा रहे अष्टमी के सूखा मेवा प्रसादी के संकल्प में इस बार भी बढोत्तरी हुई है. 3111 किलो प्रसादी वितरण का संकल्प था. मंगलवार दोपहर तक 3401 किलो मेवा अर्पित हो गया था, जिसे मिक्स कर उसके पैकेट बनाने कार्य सेवाधारियों ने प्रारंभ किया. कल नवमी को तडके से देवी भक्तों को मेवा प्रसादी वितरित किए जाने की जानकारी आरती मंडल अध्यक्ष हरीहर गावंडे ने दी.
उन्होंने बताया कि, 80 प्रतिशत मेवा खरीदी आरती मंडल सभासदों के योगदान से की गई है. शेष 20 प्रतिशत का हिस्सा भक्तों ने चढाया है. काजू, किशमिश, बदाम, बेदाना, खारिक, चमचमी, खोबरा, अंजीर, अक्रोट, पिस्ता आदि को अर्पित किया गया है.
* इस प्रकार इकठ्ठा हुआ मेवा
काजू 700 किलो
बदाम 300 किलो
बेदाना (मनुका) 500 किलो
खारीक 1200 किलो
खोबरा 400 किलो
गढीशक्कर 300 किलो

Back to top button