सत्ताधीश जनता को झूठा सौंदर्य बता रहे

किशोर बोरकर का आरोप

अमरावती/ दि. 17 – कांग्रेस प्रदेश महासचिव किशोर बोरकर ने महाराष्ट्र के सत्ताधीशों पर जनता को गुमराह करने का आरोप किया. हमालपुरा के सम्राट अशोक मंडल द्बारा आयोजित जनसंवाद बैठक में प्रभाग 11 रूक्मिणी नगर फ्रेजरपुरा और प्रभाग 10 बेनोडा निरीक्षक बोरकर ने कहा कि महाराष्ट्र का विकास दर 7.3 प्रतिशत बताया गया है. सत्ताधीश इस विकास दर के कपडे पहनकर घूम रहे हैं. अपना झूठा सौंदर्य बता रहे हैं. सामान्य लोगों को विकास दर से कोई लेना देना नहीं रहता. जबकि पिछले 10 वर्षो में गरीब और अमीरों के बीच अंतर बढ जाने का आरोप कांग्रेस नेता ने किया.
इस समय युवक कांग्रेस अध्यक्ष वैभव देशमुख, सलीम मीरावाले, प्रा. अनिल देशमुख, समीर जवंजाल, पंकज मेश्राम, शिल्पा राउत ने भी जन समस्याओं पर मनोगत व्यक्त किए. बैठक में प्रा. अनिल देशमुख, सतीश शेंंडे, राहुल चवरे, सागर लांजेवार, विवेक वासनिक, अनिता हुमाने, भारती मेश्राम, येणु पानेकर, यमुना उके, अनिता तांगडे, सुजाता मेश्राम, सृष्टि उके, विशाखा बागडे, लोकेश वाहने,अथर्व शेंडे, विवेक कुंभलवार, नितिन फुलके, प्रतीक तिरपुडे, सुशीला लांजेवार, वंदना लांजेेवार, शारदा रामटेके, मुन्ना लोणारे उपस्थित थे. संचालन विज्ञान वानखेडे ने किया.

जन्मभूमि हमालपुरा
किशोर बोरकर ने इस समय कहा कि हमालपुरा उनकी जन्मभूमि है. वे जो कुछ भी है उसमें हमालपुरा के वरिष्ठ जनों का बडा योगदान है. बोरकर ने स्पष्ट कहा कि वे वोट मांगने के लिए नहीं आए है. किसी भी प्रभाग से मनपा चुनाव नहीं लडनेवाले.

Back to top button