मुरूम तस्करी करनेवालों की तहसीलदार को धमकी

मंडल अधिकारी से धक्कामुक्की

सुलतानपुर / दि. 13  – लोणार तहसील के बोरखेडी परिसर में गुरूवार रात 11.30 बजे फिल्मी स्टाइल में एक सनसनीखेज घटना घटी. अवैध तरीके से मुरूम उत्खनन करनेवालोें पर कार्रवाई के लिए गये तहसीलदार के दल के मंडल अधिकारी के साथ 8 से 10 लोगों ने धक्कामुक्की की. वाहनों को हाथ लगाकर बताए. एक- एक को देख लेेंगे, ऐसी धमकी देकर टिप्पर में से मुरूम इस राजस्व दल के वाहनों के सामने डालकर रास्ता रोका. उसी प्रकार अवैध तरीके से मुरूम उत्खनन व यातायात के लिए इस्तेमाल किया गया टिप्पर जेसीबी व हायवा लेकर भाग गए. इस मामले में मेहकर पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है.
ग्राम राजस्व अधिकारी संतोष प्रकाश पनाड ने मेहकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की हैं. 11 दिसंबर को 11.30 बजे लोणार तहसीलदार भूषण पाटिल, नायब तहसीलदार मयूर इप्पर और मंडल अधिकारी लक्ष्मण सानप व संतोष पनाड यह बोरखेडी परिसर में अवैध तरीके से मुरूम उत्खनन करनेवालों पर छापा मारने के लिए गये थे. उस समय उन्होंने बोरखेडी गांव से पार्डी बांध की ओर जानेवाले रास्ते के बाजू में कुछ व्यक्ति जेसीबी की सहायता से अवैध तरीके से गौण खनिज उत्खनन करके टिप्पर में भरते दिखाई दिए. राजस्व विभाग का दल उन पर कार्रवाई करने के लिए गया तब इस दल को वहां पर उपस्थित रंगनाथ गाडे (बोरखेडी) व जेसीबी चालक यह मुरूम के अवैध उत्खनन कर के दो ब्रास के टिप्पर व व हायवा वाहन में भरते हुए दिखाई दिए. उन्हें पकडने पर गाडे ने किसी को फोन किया. उसके बाद उस जगह पर आकाश रंगनाथ गाडे, उमेश रंगनाथ गाडे व उनके साथ आठ से दस व्यक्ति एम.एच. 28 बी. डब्ल्यू 8090 इस क्रमांक की कार में आए. आकाश व उमेश गाडे ने दल के मंडल अधिकारी लक्ष्मण सानप के साथ धक्कामुक्की व गालीगलौच की. साथ ही उनके किसी भी वाहन को हाथ लगाने पर एक- एक को देख लेने की धमकी दी.

Back to top button