अवैध रूप से डिजल बिक्री और ऑटो में गैस रिफलिंग करनेवाले धरे गए

795 लीटर डिजल और 11 सिलेंडर समेत कुल 2.17 लाख रुपए का माल जब्त

* क्राईम ब्रांच युनिट-1 की नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में कार्रवाई
अमरावती/दि.5 – नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के गुलीस्ता नगर और मुजफ्फरपुरा परिसर में क्राईम ब्रांच युनिट- 1 के निरीक्षक गोरखनाथ जाधव के नेतृत्ववाले दल ने छापा मारकर अब्दुल सलाम अब्दुल सत्तार के घर से 795 लीटर डिजल जब्त कर लिया. इसी तरह अनवर बेग रहीम बेग को ऑटो रिक्शा में अवैध रूप से घरेलू सिलेंडर की गैस रिफलिंग करते समय गिरफ्तार कर 11 सिलेंडर, एक ऑटो रिक्शा, एक वजन काटा और इलेक्ट्रीक मशीन जब्त कर ली. पुलिस ने दोनों ठिकानों से कुल 2 लाख 17 हजार 645 रुपए का माल जब्त किया है.
जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच युनिट- 1 के निरीक्षक गोरखनाथ जाधव को मिली गोपनिय जानकारी के आधार पर सहायक निरीक्षक इमरान नाईकवडे, एएसआई अशोक वाटाणे, युसूफ सौदागर, हेड कांस्टेबल फिरोज खान, सतीश देशमुख, मंगेश लोखंडे, सचिन बहाले, प्रशांत मोहोड, विकास गुडधे, सचिन भोयर, नाजीमउद्दीन सैय्यद, सूरज चव्हाण, निखिल गेडाम, रंजीत गावंडे, रूपेश काले, नरेश मोहरील, किशोर खेंगरे, अशोक खंगार, अलीमोद्दीन खतीब के दल ने नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के गुलीस्ता नगर निवासी अब्दुल सलाम अब्दुल सत्तार के घर छापा मारा तब घर के कंपाउंड में 15 प्लास्टिक कैन में 795 लीटर डिजल बरामद हुआ. यह डिजल अवैध रूप से बिक्री के लिए रखा गया था. जिसकी किमत 79 हजार 645 रुपए बताई जाती है. पुलिस ने अब्दुल सलाम (40) को गिरफ्तार कर लिया. इसी तरह मुजफ्फरपुरा निवासी अनवर बेग रहीम बेग (44) के यहां मारे गए छापे में वह अवैध रूप से ऑटो रिक्शा क्रमांक एमएच 27/ बीडब्ल्यू 8346 में घरेलू सिलेंडर से इलेक्ट्रीक मशीन की सहायता से गैस रिफलिंग करता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर ऑटो रिक्शा भारत गैस कंपनी के 11 घरेलू सिलेंडर, एक इलेक्ट्रीक मशीन, एक वजन काटा समेत कुल 1 लाख 38 हजार रुपए का माल जब्त कर लिया है. इस कार्रवाई से अवैध व्यवसायियों में हडकंप मच गया है.

Back to top button