खेतों से केबल चोरी करनेवाले धरे गये

ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई

* 12.300 किलोे तांबा तार जब्त, 4 मामले उजागर
अमरावती/ दि. 16 – जिले के ग्रामीण क्षेत्र में किसानों के खेतों से लगातार केबल वायर चोरी होने की घटना घटित हो रही थी. चांदुर बाजार तहसील में ऐसी घटनाएं लगातार घटित होने से जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद के निर्देशक पर ग्रामीण अपराध शाखा के निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व वाले दल ने शिरजगांव कस्बा की एक कबाड दुकान की तलाशी ली तब वहां से मिले सुराग के आधार पर कबाडी और शातिर चोर को गिरफ्तार कर चारेी के चार मामले उजागर कर 12 किलो 300 ग्राम तांबा तार जब्त किया गया है. गिरफ्तार किए गये आरोपियों के नाम मांगीया ग्राम निवासी गणेश रमेश उईके (22) और करजगांव के कबाड व्यवसायी अलीम खां बिस्मिल्ला खां (54) है.
जानकारी के मुताबिक 14 अगस्त को ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने मिली जानकारी के आधार पर शिरजगांव कस्बा के अलीम खान बिस्मिल्ला खान नामक कबाड व्यवसायिक दुकान की तलाशी ली तब उसकी कबाड दुकान में केबल जलाकर उसमें से निकाला गया तांबा तार दिखाई दिया. दुकान संचालक अलीम खां से इस तांबा तार बाबत पूछताछ की गई तब उसने यह तार मांगिया निवासी गणेश उईके ने चुराकर लाया रहने की जानकारी दी. तब पुलिस ने आरोपी गणेश उईके को मांगिया ग्राम से कब्जे में लेकर पूछताछ की तब उसने कुछ दिन पूर्व यह केबल तलवेल, पाला, वारोली व कारंजा बहिरम के खेत से चुराकर उसे जलाने और तांबा तार अलीम खां के शिरजगांव के कबाड दुकान में बेचा रहने की जानकारी दी. आरोपी द्बारा दी गई इस कबूली के आधार पर शिरजगांव कस्बा और ब्राम्हणवाड थडी और चांदुर बाजार थाना क्षेत्र के केबल चोरी के चार मामले उजागर हुए है.दोनों आरोपियों को शिरजगांव कस्बा पुलिस के हवाले कर दिया गया है. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button