डिलीवरी बॉय को लूटनेवाले गिरफ्तार

घटना के बाद छिपे थे जंगल में

अमरावती/ दि. 1– चाकू की नोक पर डिलीवरी बॉय को लूटनेवाले तीन लोगों को फ्रेजरपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीन में से एक को गिरफ्तार किया गया है. दो आरोपी नाबालिग है. गिरफ्तार आरोपी का नाम श्रीकांत उर्फ तेजस उर्फ तेजा भुजबल (20) है. आरोपी महादेव खोरी जंगल में छिपा हुआ था. उसकी गिरफ्तारी के बाद घटना में शामिल दो नाबालिगों को कब्जे में लिया गया. आरोपियों से लुटे हुए 12 पार्सल में से 5042 रूपए मूल्य के 6 पार्सल जब्त किए गए .
पार्सल लेकर गए डिलीवरी बाय को चाकू की नोक पर लूट लिया गया था. 27 जून की रात महादेव खोरी परिसर के बागडे लेआउट के ुपुल पर यह घटना घटित हुई थी. इस प्रकरण में फ्रेजरपुरा पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज किया था. डिलीवरी बॉय सागर पठ्ठे के साथ यह घटना घटी थी. आरोपियों ने 12 हजार रूपए मूल्य के 12 पार्सल और नकद राशि लूट कर पलायन किया रहने की बात शिकायत में दर्ज की गई थी. इस प्रकरण में पुलिस ने श्रीकांत भुजबल को महादेव खोरी जंगल से गिरफ्तार कर लिया. अन्य तीन साथियों के साथ इस घटना को अंजाम देने की उसने कबूली दी. पश्चात पुलिस ने दो नाबालिगों को कब्जे में लेकर बाल निरीक्षणगृह भेज दिया गया है.

Back to top button