दूसरों की जगह हडपनेवाले हमसे सवाल न पूछें

भाजपा कार्यालय की जगह को लेकर फडणवीस ने साधा विपक्ष पर निशाना

* चर्चगेट परिसर में भाजपा का बनेगा नया प्रदेश कार्यालय, विपक्ष ने की थी आलोचना
मुंबई/दि.27- चर्चगेट क्षेत्र में प्रस्तावित भाजपा के भव्य प्रदेश कार्यालय को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्पष्ट किया है कि पार्टी ने यह जमीन पूरी तरह निजी धन से खरीदी है और सभी आवश्यक सरकारी अनुमति प्रक्रिया का पालन किया गया है. फडणवीस ने कहा कि भाजपा कभी काँच के घर में नहीं रहती और जिन लोगों को जगह हडपने की आदत है, ऐसे लोगों ने हमसे सवाल नहीं पूछने चाहिए.
बता दें कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हाथों रविवार को मुंबई के चर्चगेट में भाजपा के नए प्रदेश मुख्यालय का भूमिपूजन संपन्न हुआ. इससे पहले विपक्ष ने महाराष्ट्र हाउसिंग फाइनेंस कॉर्पोरेशन की लीज वाली भूमि पर कथित कब्जे और प्रक्रिया में तेजी को लेकर भाजपा पर आरोप लगाए थे. सांसद संजय राउत और विधायक रोहित पवार ने कहा था कि इस जमीन को ‘खतरनाक इमारत’ घोषित कर अधिग्रहित किया गया और अब उसी पर भाजपा का कार्यालय बनाया जा रहा है.
इन आरोपों का जवाब देते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा, जब नरेंद्र मोदी सरकार बनी और अमित शाह राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, तब निर्णय हुआ कि देशभर के हर जिले में पार्टी कार्यालय होना चाहिए. महाराष्ट्र में भी निजी जमीन खरीदकर इन कार्यालयों की शुरुआत की गई. चर्चगेट की जमीन भी भाजपा ने निजी धन से खरीदी है. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने इस कार्यालय के लिए सरकारी जमीन पर दावा नहीं ठोका, बल्कि मनोज कोटक द्वारा पहचान कराई गई निजी जमीन को खरीदने का निर्णय लिया गया. सभी अनुमतियाँ लेकर, पूरा भुगतान कर यह जमीन खरीदी है, फडणवीस ने स्पष्ट किया.
सीएम फडणवीस ने यह भी बताया कि यह कार्यालय अगले दो से ढाई वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य है, और पार्किंग तथा एफएसआई जैसी तकनीकी शर्तों का पूरी तरह पालन किया गया है. उनके अनुसार, यह भाजपा कार्यकर्ताओं का घर होगा. निर्माण कार्य में पारदर्शिता और अनुशासन का पालन होगा.

Back to top button