भैरव मंदिर के अन्नकूट का हजारों को लाभ

सक्करसाथ में सुंदर सजावट, रोशनाई

* व्यवस्था और स्वाद ने सभी को मोहा
अमरावती/ दि. 31- सक्करसाथ के भैरव बाबा मंदिर में गत शाम अन्नकूट प्रसादी का सुंदर आयोजन किया गया. सैकडों भाविकों ने आयोजन में यह केवल यथाशक्ति, यथा श्रध्दा योगदान किया. अपितु प्रसादी भी ग्रहण कर समस्त आयोजन की प्रशंसा की. परिसर भैरव बाबा के जयकारे से गूंज उठा था.
उल्लेखनीय है कि सक्करसाथ चौक पर भैरव बाबा का मंदिर वर्षो से स्थापित है. वहां जयंती उत्सव के आयोजन होते रहते हैं. इस बार भक्तों की पहल से अन्नकूट प्रसादी का सुंदर आयोजन किया गया. आरती पंडित वसंत दवे के मार्गदर्शन व पौराहित्य में पूर्व महापौर विलास इंगोले तथा खोलापुरी गेट के थानेदार वडगांवकर के हस्ते की गई. अत्यंत सुंदर श्रृंगार जुगल दवे ने चाव से किया. उसी प्रकार आयोजन में सिखवाल युवा प्रगति मंडल के सभी सदस्यों का भी उत्साहपूर्ण योगदान रहा.
सर्वश्री हरिकिसन व्यास, मनीष उपाध्याय, राजेश अग्रवाल अमरावती मंडल, रामेश्वर गग्गड, श्रीकांत झंवर, बालकिसन डागा, गोपाल अग्रवाल, आलोक श्याम उपाध्याय, अंकुश, श्याम ओझा, आनंद शर्मा, विष्णु उपाध्याय, नंदकिशोर शर्मा, कुणाल ठाकुर, अनिल ककरानिया, गणेश तोष्णीवाल, रितेश आसोपा भाई जी, युवराज मामर्डे, कौशल गुप्ता, पंकज, अभिजीत, निर्मल मुणोत, आशीष शर्मा, भगवानदास नथमल, मनोहर ट्रेडिंग, यश चोरडिया, विशाल राठी, सुनील गादर, योगेश साहू, सुरेश पांडे, बाबूलाल नत्थुलाल साहू, आशीष करवा, सुशील केडिया, ऋत्विक गुल्हाने, लालू सोनी, छोटू चोरडिया, जयचंडी ड्रायफ्रुट, पवन केसरवानी, आदित्य पटेल, किरण सामरा, वल्लभराम भोलाराम, मुकेश पांडे, मानेकर ज्वेलर्स, द्बारका पांडे, लक्ष्मीकांत, सुमित शर्मा, संदीप पांडे, बालकिसन शर्मा, संजय उपाध्याय गब्बर, सीमेश श्राफ, कपिल चितलांगे, राहुल शर्मा, प्रदीप उपाध्याय, दीपक उपाध्याय, नारायण नागला, ललित उपाध्याय, धीरज उपाध्याय, अंकुश गुल्हाने, राहुल ठवली, राहुल ओझा, रोेहित ओझा, गोविंद दायमा, रोशन पांडे, अनूप पुरवार, कमल पांडे, पवन शर्मा, महेश सोनी, राजू पांडे, राम गुपचुप वाला, सुरेश रतावा, राजेश तिवारी, विनोद डागा, सुमित तिवारी, अभिषेक पांडे, रासु, विक्की पनिया, नकुल डाबी, अस्सुभाई पानवाले आदि अनेक का योगदान और उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही. सैकडों लोगों ने चाव से अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की. व्यवस्था और सजावट की सराहना की. भैरव बाबा की सुंदर सजावट जुगल दवे ने की थी. श्रृंगार को भी प्रत्येक दर्शनार्थी भक्त ने सराहा.

Back to top button