माधुरी पवार की लावणी देखने उमडे हजारों

मनसे की दहीहांडी स्पर्धा सुपर हिट

* लाखों के नकद पुरस्कार का हाथों हाथ वितरण
* मुंबई से आए थे राजू उंबरकर और अन्य लीडर्स
* विदर्भ के दर्जनों टीमों ने लिया हिस्सा
अमरावती/ दि. 19 -महाराष्ट्र नव निर्माण सेना की विदर्भस्तरीय दहीहांडी स्पर्धा सोमवार को सुपर हिट रही. गाडगेबाबा समाधि के सामने स्थित प्रांगण में महानगर मनसे अध्यक्ष धीरज तायडे और मनसे द्बारा आयोजित स्पर्धा में न केवल विदर्भ की दर्जनों गोविंदा टीमों ने भरी बरसात में हिस्सा लिया. बल्कि हजारों युवाओं का जोश भी कायम रहा. लाखों रूपए के पुरस्कार विजेता गोविंदा मंडली को हाथोंहाथ प्रमुख अतिथि सर्वश्री राजू उंबरकर, पप्पू पाटिल, दिनेश सेठिया, एड. प्रशांत देशपांडे, प्रवीण डांग, क्षिप्रा मानकर, प्रवीण डांगे, बबलू आठवले, शरयु काजलकर, रावेल दादा आदि के हस्ते प्रदान किए गये.
सिने अभिनेत्री और लावणी साम्राज्ञी माधुरी पवार ने नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित हजारों युवाओं को लुभाया. उनकी एक- एक मुद्रा पर उपस्थित युवक- युवतियों ने जोरदार दाद दी. वे भी थिरकने लगे थे. सोमवार दोपहर की तेज बरसात के बावजूद हजारों की संख्या में दहीहांडी स्पर्धा प्रेमी मौजूद थे. गोविंदा टीमों का उत्साह बढाते रहे. प्रथम पुरस्कार 1 लाख रूपए, द्बितीय पुरस्कार 51 हजार रूपए, तृतीय पुरस्कार 21 हजार रूपए के अलावा प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गये. स्पर्धा स्थल पर सभी प्रबंध किए गये थे. गाडगेनगर पुलिस ने सुरक्षा इंतजाम बढिया रखा.

 

Back to top button