हजारों श्रद्धालुओं ने लिया श्याम बाबा भजनों का लाभ
श्याम सावन झूला महोत्सव

* रॉयल पैलेस में सजा श्याम दरबार
चांदूर रेल्वे /दि.23 -स्थानीय श्याम परिवार ने श्रावणमास ग्यारस के शुभ अवसर पर सप्तम श्याम सावन झूला महोत्सव में खाटूश्याम का भव्य दिव्य दरबार सजाया. जिसमें सुंदर मनमोहन झांकी के साथ विविधता से सुबह बाबा की पूजा अर्चना कर, श्याम झूला, छप्पन भोग, अखंड ज्योत, श्याम नाम की मेहंदी का आयोजन किया गया. कोलकाता से पधारे सुप्रसिद्ध गायक रवि बेरिवाल एवं राजू मेहरा साथ ही पटना से सुश्री गिन्नी दीदी कौर तथा चांदूर रेल्वे सुप्रसिद्ध गायक आशिष जालान के भजनों का भक्तों ने आस्वाद लिया. सभी भजन गायकों ने सुंदर मनमोहन भजनों की प्रस्तुति कर बाबा श्याम को रिझाया जिसमें जिस घर में खाटू वाले की तस्वीर लगाई जाती है, जिस घर का छोटा बच्चा श्याम की माला जपता है….ऐसे-ऐसे सुंदर भजनों पर विदर्भ के नागपुर, वर्धा, अकोला, यवतमाल, अमरावती से पधारे हजारों भक्तों ने झूमते गाते आनंद लिया. बाहर गांव से पधारे सभी श्याम भक्तों के लिए श्याम परिवार की ओर से श्याम रसोई प्रसाद के रूप में भक्तों के लिए रखीं गई थी. रात में आरती, हनुमान चालिसा, श्याम स्तुति और बाबा के जयकारों के साथ उपस्थित भक्तों को प्रसाद वितरण किया है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने श्याम परिवार के सभी सदस्यों ने तन-मन-धन से परिश्रम किया.





