हजारों इच्छुक उमडे कांग्रेस भवन

शहर जिले में पंजे का जलवा कायम की झलक दिखी

* सभी भागों से एक- एक सीट के कई – कई टिकटार्थी
* सांसद बलवंत वानखडे सहित नेताओं ने किए उम्मीदवारों से सवाल जवाब
अमरावती/ दि. 18-मालटेकडी के कॉर्नर पर स्थित कांग्रेस भवन में आज महापालिका चुनाव के इच्छुकों के साक्षात्कार शुरू हुए तो पार्टी का शहर जिले में जलवा कायम रहने का एहसास हुआ. हजारों की संख्या में इच्छुक इंटरव्यू देने उमडे थे. नेताओं ने भी पंजे की टिकट चाहनेवालों से कई सवाल सीधे तो कई सवाल घुमा फिराकार पूछे. सवालों में कांग्रेस का मुकाबला किससे रहनेवाला है. यह प्रश्न खासतौर से पूछे जाने की जानकारी भारी भीड के बीच पार्टी सूत्रों ने अमरावती मंडल को दी.
सभी नेता एकजुट, मजबूत
कांग्रेस के इंटरव्यू में सांसद बलवंत वानखडे, पूर्व मंत्री यशोमती ठाकुर, डॉ. सुनील देशमुख, पूर्व महापौर विलास इंगोले, मिलिंद चिमोटे, प्रदेश उपाध्यक्ष भैया पवार, प्रदेश प्रवक्ता दिलीप एडतकर, उपाध्यक्ष किशोर बोरकर, आसीफ तवक्कल, अशोक डोंगरे, नजीर खान बीके, शहर महिला अध्यक्ष जयश्री वानखडे, गोपीचंद भामोरे, दीपक हुंडीकर, नीलेश गुहे, वैभव देशमुख, अब्दुल रफीक पत्रकार, अभिनंदन पेंढारी, संकेत साहू सहित अनेक नेता, पदाधिकारियों की प्रमुख उपस्थिति रही.
पार्टीनिष्ठ को टिकट
पार्टी सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस का निष्ठावान होना टिकट की पहला मापदंड रखा गया है. उसी प्रकार संगठन को मजबूत कर शहर को विकास की डगर पर आगे बढानेवाले कार्यकर्ताआेंें को उम्मीदवारी देने में तवज्जों दी जायेगी. जनभिमुख उम्मीदवारों को अवसर देने का निर्धार उपस्थित नेताओं ने व्यक्त किया. कांग्रेस भवन में जुटे हजारों पार्टीजनों ने दावा किया और संतोष व्यक्त किया कि संपूर्ण प्रक्रिया पारदर्शी एवं अनुशासनबध्द वातावरण में हो रही है.
भवन के ईर्द गिर्द मेला, वाहनों का अंबार
कांगे्रस भवन पर आज से शुरू हुए मनपा चुनाव के दो दिवसीय साक्षात्कार कार्यक्रम में पूरे शहर से हजारों निष्ठावान उमडे. फलस्वरूप कांग्रेस भवन के आसपास न केवल मेला जैसा माहौल रहा. बल्कि फोर व्हीलर्स और टू व्हीलर्स का अंबार देखा गया. वहां एक- एक सीट के लिए 5-7 इच्छुक रहने का माहौल दिखाई दिया. कई टिकटार्थियों ने अपनी निष्ठा के साथ- साथ शक्ति का भी प्रदर्शन करते हुए दर्जनों लोग अपने साथ लाए थे. जिसके कारण वहां मेले जैसा वातावरण लगने के साथ महापालिका चुनाव की हलचल तेज होने का भी अहसास वहां से गुजरते लोगों को हुआ.
इन प्रभागों के इच्छुकों का आज हुआ इंटरव्यू
प्रभाग क्रमांक 3 – नवसारी, प्रभाग क्रमांक 4 – जमील कॉलनी-लालखडी, प्रभाग क्रमांक 5 – महेंद्र कॉलनी-न्यू कॉटन मार्केट, प्रभाग क्रमांक 6 – विलास नगर-मोरबाग, प्रभाग क्रमांक 8 – जोग स्टेडियम-चपरासीपुरा, प्रभाग क्रमांक 11 – फ्रेजरपुरा-रुक्मिणी नगर, प्रभाग क्रमांक 14 – जवाहर गेट-बुधवारा, प्रभाग क्रमांक 15 – छाया नगर-गवलीपुरा, प्रभाग क्रमांक 16 – अलीम नगर-रहेमत नगर, प्रभाग क्रमांक 21 – जुनी बस्ती, बडनेरा, प्रभाग क्रमांक 22 – नवी बस्ती, बडनेरा.
* कल शुक्रवार, 19 दिसंबर
प्रभाग क्रमांक 1 – शेगाव-रहाटगाव, प्रभाग क्रमांक 2 – संत गाडगे बाबा-पीडीएमसी, प्रभाग क्रमांक 7 – जवाहर स्टेडियम, प्रभाग क्रमांक 9 – वडाली-एसआरपीएफ, प्रभाग क्रमांक 10 – बेनोडा, भीमटेकडी-दस्तुर नगर, प्रभाग क्रमांक 12 – स्वामी विवेकानंद कॉलनी-बेलपुरा, प्रभाग क्रमांक 13 – अंबापेठ-गौरक्षण, प्रभाग क्रमांक 17 – गडगडेश्वर-रवि नगर, प्रभाग क्रमांक 18 – राजापेठ-संत कंवरराम, प्रभाग क्रमांक 19 – साई नगर-अकोली, प्रभाग क्रमांक 20 – सूतगिरणी-सामरा नगर

Back to top button