एनएचएम के हजारों कर्मचारी तीन माह से वेतन से वंचित

केंद्र शासन की निधि न मिलने से आई नौबत

अमरावती /दि.20- राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान (एनएचएम) अंतर्गत काम करने वाले हजारों कर्मचारियों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला है. केंद्र शासन की निधि न मिलने से कर्मचारियों को वेतन देते नहीं आ सकता, ऐसा स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने कहा.
तीन माह से कर्मचारियों को वेतन न मिलने से वे परेशान है. अमरावती विभाग ने एनएचएम अंतर्गत विविध पदों पर हजारों कर्मचारी काम कर रहे है. उन्हें राज्य सरकार के जरिए मानधन दिया जाता है. लेकिन पिछले तीन माह से यह मानधन नहीं मिला है. स्वास्थ्य विभाग में दो सचिव, स्वास्थ्य आयुक्त तथा अनेक कर्मचारी रहने के बावजूद केंद्र से जो निधि मिलना अपेक्षित है, वह समय पर क्यों नहीं मिलती, ऐसा सवाल किया जा रहा है. जिला परिषद रहे अथवा मनपा का स्वास्थ्य विभाग, इसमें कायम स्वरुप सेवा देने वाले डॉक्टर, परिचारिका, तंत्रज्ञ व अन्य कर्मचारी जो सेवा देते है, वहीं सेवा राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के ठेका कर्मचारी भी देते है. लेकिन दोनों के वेतन में दोगुना-तीगुना अंतर दिखाई देता है.

* नहीं मिला तीन माह का वेतन
राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान अंतर्गत काम करने वाले कर्मचारियों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला है. यह बात सच है. शासन की तरफ से निधि न मिलने के कारण उन्हें अब तक वेतन नहीं दिया गया है.
डॉ. कमलेश भंडारी,
स्वास्थ्य उपसंचालक.

* मेलघाट में काम करने वाले कर्मचारियों की स्थिति खराब
राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान अंतर्गत मेलघाट में काम करने वाले कर्मचारियों की परिस्थिति काफी खराब है. बहुल क्षेत्र में काम करने के लिए प्रोत्साहन के रुप मेें इन कर्मचारियों को ‘हार्डशीप अलाउंस’ दिया जाता है. वह भी एक साल से नहीं मिला है.
– एड. बंड्या साने,
खोज संस्था.

Back to top button