फसल मंडी में घूम रहे हजारों चुहे

चुहों से कृषि उपज का नुकसान होने का खतरा

अमरावती दि.11- स्थानीय कृषि उत्पन्न बाजार समिति के मार्केट यार्ड में इस समय हर ओर हजारों चुहे खुलेआम घुमते दिखाई दे रहे है, जो कृषि उपज से भरे बोरों को कुतरकर कृषि उपज को नुकसान पहुंचाने का भी काम कर रहे है. ऐसे में मंडी प्रशासन द्वारा मंडी परिसर में खुलेआम घुम रहे हजारों चुहों की फौज का बंदोबस्त किए जाने की सख्त जरुरत जताई जा रही है.
उल्लेखनीय है कि, अमरावती फसल मंडी में अमरावती व भातकुली तहसील क्षेत्र के किसानों द्वारा रोजाना ही सैकडों-हजारों क्विंटल उपज लाई जाती है. ऐसे में फसल मंडी में चुहों की फौज के लिए भरपूर खाद्य उपलब्ध रहता है. जिसके चलते फसल मंडी में दिनोंदिन चुहों की पैदावार व संख्या लगातार बढती जा रही है.

Back to top button