हजारों आदिवासी नागरिकों ने लिया योजनाओं व प्रमाणपत्रों का लाभ

धारणी में ‘छत्रपति शिवाजी महाराज महाराजस्व समाधान शिविर’

* विधायक केवलराम काले की मुख्य उपस्थिति
धारणी/दि.5 – धारणी तहसील कार्यालय की नवीन प्रशासकीय इमारत में ‘राजस्व सप्ताह’ के अंतर्गत 4 अगस्त को ‘छत्रपति शिवाजी महाराज महाराजस्व समाधान शिविर’ का ऐतिहासिक आयोजन किया गया. इस शिविर में हजारों आदिवासी नागरिकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई. शासन की विविध योजनाएं, प्रमाणपत्र सेवाएं और स्वास्थ्य सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई गईं, जिससे आदिवासी समाज को बड़ा राहत और अधिकारों की सीधी पहुंच मिली. कार्यक्रम में मेलघाट के विधायक केवलराम काले मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने सीधे जनता से संवाद करते हुए शासन की प्रतिबद्धता को दोहराया. उनके साथ कार्यक्रम अध्यक्ष अपर जिलाधिकारी गोविंद दानिश, प्रमुख अतिथि पद्मश्री डॉ. रवींद्र कोल्हे व स्मिता कोल्हे, गटविकास अधिकारी गायकवाड, पूर्व विधायक पटल्या गुरुजी, तालुका कृषी अधिकारी उमेश जाधव, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. जावरकर, व थानेदार चव्हाण, शिवसेना तालुका अध्यक्ष शैलेश मालविय सहित तहसीलदार तथा उपविभागीय अधिकारी प्रदीप शेवाले, पंचायत समिति सदस्य, कृषि, भूमि अभिलेख, आरोग्य, बँक तथा विभिन्न शासकीय व स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मंच पर उपस्थित रहे.
इसके अलावा शिवसेना शहराध्यक्ष नितीन राठोड, भाजपा शहराध्यक्ष विवेक नवलखे, भाजप मंडल अध्यक्ष बन्सी सेलुकर, गजानन सुदस्कर, शैलेश म्हाला, आकाश खैरकर, राहुल सोनोने ने भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ शिविर में सहभागी हुए.
* 2500 से अधिक जाति प्रमाणपत्रों का वितरण
शिविर का सबसे प्रमुख आकर्षण रहा आदिवासी समाज के लिए 2500 जाति प्रमाणपत्रों का एक ही दिन में वितरण, जिसे लेकर लोगों ने बेहद संतोष व्यक्त किया. यह कार्य लंबे समय से लंबित प्रमाणपत्रों की प्रक्रिया को त्वरित रूप में पूर्ण कर देने वाला साबित हुआ.
* आरोग्य व रक्तदान शिविर में उमड़ी भीड़
स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क आरोग्य जांच, औषधोपचार और रक्तदान शिविर भी लगाए गए, जिनमें सैकड़ों नागरिकों ने भाग लिया. डॉक्टरों और विशेषज्ञों ने शिविर के माध्यम से दूर-दराज से आए मरीजों की जांच की और निशुल्क दवाएं वितरित कीं.
* सरकारी योजनाओं का लाभ मौके पर उपलब्ध
शिविर में संजय गांधी निराधार योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, नवीन राशन कार्ड वितरण, शेती विषयक मार्गदर्शन, बँकिंग सेवाएं, जमीन से संबंधित जानकारी, रोज़गार के अवसर जैसी अनेक सुविधाएं मौके पर उपलब्ध कराई गईं. नागरिकों को बिना किसी दलाली या झंझट के सीधे लाभ मिला. तहसील प्रशासन, महसूल विभाग और अन्य शासकीय यंत्रणा के समन्वित प्रयासों से यह आयोजन न केवल सफल रहा, बल्कि आदिवासी क्षेत्र में शासन की पहुँच और संवेदनशीलता का प्रमाण भी बना.
प्रभारी एसडीओ प्रदीप शेवाले का सुव्यवस्थित नियोजन
धारणी के प्रभारी एसडीओ तथा तहसीलदार प्रदीप शेवाले का शिविर आयोजन में नियोजनात्मक दृष्टिकोण अत्यंत सराहनीय रहा.शिविर स्थल पर हर विभाग की स्पष्ट व्यवस्था, पंजीकरण से लेकर प्रमाणपत्र वितरण तक की क्रमबद्ध प्रक्रिया, और हर मोर्चे पर कार्यरत अधिकारियों की तैनाती – यह सब उनके सूझबूझ भरे नेतृत्व की मिसाल बना.

Back to top button