शिर्डी के साईं मंदिर को बम से उडाने की धमकी

दो जगहों पर बम रखने का ई-मेल में दावा

शिर्डी/दि.24 – देशभर में विख्यात रहनेवाले शिर्डी स्थित साईंबाबा मंदिर को बम से उडा देने की धमकी दिए जाने के चलते अच्छा-खासा हडकंप मचा हुआ है. मंदिर ट्रस्ट को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गए ई-मेल में मंदिर स्थित समाधि स्थल व द्वारकामाई में विस्फोटक रखे जाने का दावा किया गया है. जिसकी जानकारी मंदिर ट्रस्ट की ओर से मिलते ही पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गए है. साथ ही मंदिर परिसर में जांच-पडताल करनी शुरु की गई.
उल्लेखनीय है कि, शिर्डी स्थित साईं मंदिर में रोजाना देश सहित विदेशों से लाखों भाविक श्रद्धालु साईंबाबा की समाधि के दर्शन हेतु आते है. जिसके चलते यहां पर सुरक्षा हेतु तगडा बंदोबस्त रहता है और सभी भाविकों को कडी जांच-पडताल के बाद ही साईं मंदिर में प्रवेश दिया जाता है. ऐसे में मंदिर को बम से उडा देने की धमकी मिलते ही अच्छा-खासा हडकंप मच गया. पता चला है कि, भगवंत मान नामक व्यक्ति के नाम पर बनाई गई ई-मेल आईडी से शिर्डी स्थित साईं मंदिर को बम से उडा देने की धमकी दी गई है और इस ई-मेल में दावा किया गया है कि, साईं मंदिर समाधि स्थल व द्वारकामाई में बम रखा गया है. इस पूरे मामले की पुलिस द्वारा सघन जांच-पडताल की जा रही है. विशेष यह है कि, इसी वर्ष मई माह में भी साईं मंदिर को बम से उडा देने की धमकी अजीत जोकामुल्ला नाम से बनी ई-मेल आईडी से दी गई थी. जिसके बाद की गई सघन जांच-पडताल के बाद यह धमकी फर्जी साबित हुई थी. हालांकि इसके बावजूद मंदिर परिसर एवं भाविकों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस द्वारा साईं मंदिर संस्थान के चप्पे- चप्पे पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

Back to top button