अमरावती में पाकिस्तान से आई धमकी भरी कॉल
अमरावती मंडल एक्सक्लूसिव

* +92 वाले नंबर से वॉटस्एप पर चार बार की गई ऑडिओ कॉल
* नांदगांव पेठ की कंपनी के कर्मचारी को दी गई चार स्थानों पर बम धमाकों की धमकी
* घबराए कर्मचारी ने तुरंत दी पुलिस को सूचना, मामले की जांच जारी
* केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी भेजी गई जानकारी, बेहद गंभीरता से लिया गया मामला
* नांदगांव पेठ एमआईडीसी पहुंचा पुलिस के आला-अधिकारियों का दल
* डीसीपी के साथ ही एसआईटी, आईबी, एटीएस व साईबर की टीम का समावेश
* ओडीशा से वास्ता रखनेवाले कर्मचारी से की जा रही पूछताछ
* मामले में गंभीरता के साथ की जा रही जांच, जबरदस्त गोपनीयता भी बरती जा रही
* सीपी रेड्डी ने अनजान नंबरों से आई कॉल नहीं उठाने व अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का किया आवाहन
अमरावती/दि.10 – समिपस्थ नांदगांव पेठ एमआईडीसी स्थित एक कारखाने में काम करनेवाले एक व्यक्ति के मोबाइल पर पाकिस्तान का फोन रहनेवाले यानि +92 से शुरु होनेवाले मोबाइल नंबर के जरिए वॉटस्ऐप पर ऑडिओ कॉल करते हुए भारत में अमरावती सहित चार स्थानों पर विस्फोट करने और उन सभी स्थानों को बम से उडा देने की धमकी दी गई. जिससे बुरी तरह घबराए उस कर्मचारी ने तुरंत ही डायल 112 के जरिए पुलिस कंट्रोल रुम को सूचना दी. जिसकी जानकारी मिलते ही नांदगांव पेठ पुलिस ने उक्त कर्मचारी को तुरंत थाने बुलाकर उसका बयान दर्ज किया. साथ ही इस पूरे मामले की जानकारी शहर पुलिस आयुक्तालय द्वारा तुरंत ही राज्य एवं केंद्र में गृह मंत्रालय को दी गई. साथ ही तकनीकी साधनों के जरिए इस पूरे मामले की साईबर जांच की जा रही है. इसके साथ ही शहर पुलिस के आला-अधिकारियों का दल तुरंत नांदगांव पेठ एमआईडीसी पहुंचा, इस दल में शहर पुलिस उपायुक्त के साथ ही एसआईटी, आईबी, एटीएस व साईबर की टीमों का समावेश है. जिनके द्वारा ओडीशा से वास्ता रखनेवाले कर्मचारी से पूछताछ की जा रही है और मामले में गंभीरता के साथ जांच करते हुए इस मामले को लेकर जबरदस्त गोपनीयता भी बरती जा रही है.
इस संदर्भ में मिली विस्तृत जानकारी के मुताबिक नांदगांव पेठ एमआईडीसी स्थित कारखाने में काम करनेवाले एक कर्मचारी के मोबाइल पर +92 से शुरु होनेवाले मोबाइल नंबर के जरिए वॉटस्ऐप पर चार बार ऑडिओ कॉल आई. जिसमें से पहली तीन कॉल को उस कर्मचारी ने रिसीव ही नहीं किया. वहीं चौथी बार कॉल रिसीव करने पर कॉल करनेवाले व्यक्ति ने उस कर्मचारी को धमकी देते हुए बताया कि, भारत में चार शहरों को बम से उडा दिया जाएगा और उन चारों शहरों में बम लगा भी दिए गए हैं, जो कभी भी फट सकते है. यह बात सुनकर उक्त कर्मचारी बुरी तरह से घबरा गया और उसने तुरंत ही डायल 112 पर फोन करते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी. जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में भी अच्छा-खासा हडकंप मच गया और पुलिस कंट्रोल रुम ने तुरंत ही नांदगांव पेठ पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद नांदगांव पेठ पुलिस ने उक्त कर्मचारी से संपर्क साधते हुए उसे पुलिस थाने बुलाया और उससे पूरे मामले की जानकारी लेते हुए उसका बयान दर्ज किया. पश्चात पूरी जानकारी शहर पुलिस आयुक्तालय को दी गई. जिसकी रिपोर्ट पुलिस आयुक्तालय द्वारा राज्य के गृह मंत्रालय सहित केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी गई. साथ ही साथ शहर पुलिस आयुक्तालय ने भी अपने स्तर पर मामले की जांच-पडताल शुरु करते हुए आला-अधिकारियों के दल को नांदगांव पेठ के लिए रवाना किया. जहां पर ओडीशा से वास्ता रखनेवाले उस कर्मचारी से पूरे मामले को लेकर सघन पूछताछ की जा रही है. साथ ही साथ इस मामले को लेकर जबरदस्त गोपनीयता भी बरती जा रही है.

* साईबर अटैक के खतरे से रहें सावधान
इस पूरे मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने कहा कि, इस समय देश पर साईबर अटैक का भी खतरा बना हुआ है. अत: किसी भी अनजान नंबर से आनेवाली फोन कॉल को ना उठाए जाए. साथ ही किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजी जानेवाली लिंक को ओपन न किया जाए. साथ ही सीपी रेड्डी ने किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का भी आवाहन करते हुए सभी से शांती व संयम के साथ काम लेने की बात भी कही.





