चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी

अमरावती/दि. 8 – उधारी के 4 हजार रुपए को लेकर हुए विवाद में दो लोगों ने शंतनू तायडे नामक युवक को चाकू दिखाकर जान से मार देने की धमकी दी. जिला सामान्य अस्पताल परिसर में घटित इस घटना को लेकर शिकायत मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया.
इस संदर्भ में रवि नगर में संकट मोचन हनुमान मंदिर के पास रहने वाले शंतनु पांडुरंग तायडे (20) ने बताया कि, वह भरभणी में रहकर अपनी पढाई करता है. जहां पर उसके साथ नवसारी में रहने वाला चंद्रकांत अशोकराव भोरे (22) भी पढता है. जहां पर उसने चंद्रकांत को 4 हजार रुपए उधार दिए थे और वह कई दिनों से अपने पैसे वापिस मांग रहा है. लेकिन चंद्रकांत हर बार उसे पैसा लौटाने में टालमटोल किया करता था. ऐसे में उसने चंद्रकांत को फोन करते हुए मिलने के लिए जिला सामान्य अस्पताल के पास बुलाया. जहां पर चंद्रकांत अपने रितेश नामक दोस्त के साथ पहुंचा. इस समय शांतनू ने जैसे ही अपने पैसे मांगे, तो रितेश ने उसे चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और दोबारा उधारी के पैसों का जीक्र भी नहीं करने हेतु कहा. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने चंद्रकांत भोरे और रितेश नामक आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 294 व 506 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.





