पांच साल से फरार तीन आरोपी गिरफ्तार
कोर्ट ने निकाला था गिरफ्तारी वारंट

-
गाडगे नगर पुलिस की कार्रवाई
अमरावती / प्रतिनिधि दि.6 – स्थानीय गाडगे नगर पुलिस ने कल न्यायालय व्दारा जिन तीन आरोपियों के नाम से गिरफ्तारी पूर्व वारंट जारी किये गए थे. उन्हें गिरफ्तार किया गया है. जिसमें 2 आरोपियों पर छिनाझपटी के मामले दर्ज है तथा एक पर 324 के तहत अपराध दर्ज था. यह तीनों आरोपी पिछले 5 वर्षों से न्यायालय में तारीख पर पेश नहीं होने के कारण न्यायालय ने उनके नाम से गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. पकडे गए आरोपियों में राजुरा निवासी लक्ष्मण रमेश मुंजाले (32), मंगेश भिमराव कर्णवार (34) का समावेश है. इन दोनों पर दफा 392, 34 के तहत अपराध दर्ज है तथा महात्मा फुले नगर निवासी धवन उर्फ बंटी विनोद कुंभरे पर दफा 324 का मामला दर्ज है. इन्हें गाडगे नगर थाने के पीआई चोरमले के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मी निलकंठ गवई, अमर कराले, प्रशांत वानखडे, पुलिस सिपाही अथरअली बेग, परवेज शेख, अर्चना वानखडे के दल ने गिरफ्तार किया है.





