गोवंश तस्करी करते तीन आरोपी धरे गए

कंटेनर मे लादकर कर रहे थे गोवंश तस्करी

* 36 गोवंश सकुशल बचाए व छुडाए गए
* लोणी थाना क्षेत्र में ग्रामीण एलसीबी ने की कार्रवाई
अमरावती/दि.11-ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा के दल ने आज सुबह लोणी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत पेट्रोलिंग के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गोवंश तस्करी का मामला उजागर किया तथा कारंजा लाड-अमरावती मार्ग से गुजर रहे कंटेनर ट्रक को रूकवाते हुए वाहन में लदे 36 गोवंशी जानवरों को सकुशल छुडवाया. जिसके बाद कंटेनर चालक मो. सलीम मो. हनीफ (40), शारीक खान कुदरतउल्ला खान (34) व शेख नासीर शेख यासीन (39, तीनों मुर्तिजापुर, जिला अकोला निवासी) को हिरासत में लिया गया. इस कार्रवाई में 36 गोवंशी जानवर व कंटेनर ट्रक सहित कुल 18 लाख 75 हजार रुपए का माल जब्त किया गया. जिसके बाद सभी गोवंशीय जानवारों को गोरक्षण संस्था में भीजवाया गया. वही आरोपियों को कंटेनर ट्रक सहित लोणी पुलिस के हवाले किया गया.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाला आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के मार्गदर्शन तथा ग्रामीण एलसीबी के पीआई किरण वानखडे के नेतृत्व में पीएसआई विशाल रोकडे, पुलिस कर्मी संतोष तेलंग, दीपक पाल, राजेश कासोटे, दीपक पाटिल व चालक किशोर सुने के पथक द्बारा की गई.

Back to top button