बंद मकान में हुई चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

कोतवाली थाना क्षेत्र के मांगीलाल प्लॉट की घटना

* आरोपियों से 1.15 लाख रुपए का माल जब्त
अमरावती/दि.8 – कोतवाली थाना क्षेत्र के मांगीलाल प्लॉट में कुछ दिन पूर्व हुई चोरी के मामले में पुलिस के दल ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1 लाख 15 हजार रुपए का माल जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम मंथन विनोद वाकोडे, ऋतिक उर्फ मेहरा अशोक चव्हाण और आकाश उर्फ कोबरा विनोद कंगाले है.
जानकारी के मुताबिक मांगीलाल प्लॉट निवासी 72 वर्षीय महिला कुंदा जयकिसन कासट ने 3 अगस्त को कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई कि वह फिलहाल अकेली रहती है. उसकी बेटी पुणे में है. 10 जुलाई को वह अपनी बेटी से मिलने के लिए पुणे गई थी. 28 जुलाई को उसके पडोस में रहनेवाली एक महिला ने फोन कर जानकारी दी कि उसके घर में चोरी हो गई है. 3 अगस्त को कुंदा कासट घर लौटी तब घर का सामान अस्तव्यस्त पडा हुआ था. मंदिर की लोहे की अलमारी में पर्स में रखे 63 ग्र्राम के सोने केे आभूषण, हॉल का एलईडी टीवी, सीसीटीवी का डीबीआर, बेडरूम का टीवी, कुछ पुरानी साडी, दो मोबाईल फोन, तीन हजार रुपए नकद समेत कुल 2 लाख 37 हजार 500 रुपए का माल गायब था. शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने बीएनएस की धारा 305 (अ), 331 (3), 331 (4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की. थानेदार मनोहर कोटनाके, निरीक्षक रामदास पालवे, उपनिरीक्षक तुषार गावंडे, हेड कांस्टेबल घनश्याम यादव, दीपक श्रीवास, जवान प्रदीप राठोड, मंगेश दिघेकर, अथर अली बेग और गोंडाने के दल ने मिली जानकारी के आधार पर आदिवासी नगर निवासी मंथन वाकोडे (21),आकाश कंगाले (28) और सिंधु नगर निवासी ऋतिक चव्हाण (29) को कब्जे में लेकर पूछताछ की तब उन्होंने महिला ेके घर चोरी करने की कबुली दी. इन आरोपियों के पास से एक मोबाइल , सीसीटीवी का डीबीआर और दो एलईडी टीवी व सोने की चुडिया सहित कुल 1 लाख 15 हजार रुपए का माल बरामद हुआ है. मामले की जांच कोतवाली पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button