चार वर्षों से फरार तीन आरोपी चढे पुलिस के हत्थे

बाघ की चमडी के तस्करी मामले में थे वांछित

अमरावती/दि.24 – बाघ की चमडी के तस्करी को लेकर वन्य प्राणी अधिनियम अंतर्गत चार वर्ष पुराने मामले में फरार रहनेवाले पकड वॉरंट के तीन आरोपियों को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार करने में फ्रेजरपुरा पुलिस ने सफलता हासिल की है. यह तीनों आरोपी मध्य प्रदेश के अलग-अलग गांवों में अपनी पहचान छुपाते हुए नाम बदलकर रह रहे थे. पकडे गए आरोपियों के नाम अनिल भीमराव सरियाम (35, कुंभीखेडा, तह. मुलताई, जि. बैतूल), सुनील बसतीराम श्रीरामे (35, कुंभीखेडा, तह. मुलताई, जि. बैतूल) व विजय साहेबराव बेले (21, भेमंडी, तह. वरुड) बताए गए है.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे व सहायक पुलिस आयुक्त कैलाश पुंडकर के मार्गदर्शन तथा फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन के थानेदार शिरसाट के नेतृत्व में वॉरंट टीम के पोहेकां सचिन, नापोकां परवेझ, पोकां विक्की व मपोकां शिल्पा के पथक द्वारा की गई. तीनों आरोपियों को हिरासत में लिए जाने के बाद उन्हें अदालत में पेश ि किया गया.

Back to top button