नकली नोट प्रकरण के सूत्रधार समेत तीन गिरफ्तार
धारणी के शिक्षक का समावेश

* नागपुर, धुले, मालेगांव से जुडे है तार
धारणी/दि.25 – मध्यप्रदेश के भोपाल के गोकुलधाम सोसायटी में चलनेवाले नकली नोट के कारखाने पर छापा मारकर पुलिस ने खंडवा के मुख्य सूत्रधार समेत तीन फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक जिला परिषद शाला का प्रभारी मुख्याध्यापक है. उसके मुल संबंध अमरावती जिले के धारणी तहसील से रहने का पता चला हैं.
खंडवा पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के मार्गदर्शन में स्थापित किए गए विशेष जांंच दल ने रविवार 23 नवंबर को यह कार्रवाई की. इस पृष्ठभूमि पर नकली नोटो का नेटवर्क राज्य के अनेक इलाकों में फैला रहने की संभावना व्यक्त की जा रही हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम मुख्य सूत्रधार बर्हानपुर निवासी डॉ. प्रतीक सुरेश नवलाखे, हरदा निवासी गोपाल उर्फ राहुल मांगीलाल पनवार (35), धारणी निवासी प्रभारी मुख्याध्यापक दिनेश दीपक गोरे (43) हैं. गिरफ्तार हुए आरोपियों ने जांच के दौरान जेल में हुई पहचान के करण ही इस गोरखधंधे में शामिल होने की जानकारी दी. भोपाल में नकली नोट छापी जा रही थी. हुशंगाबाद मार्ग पर यह लोग फुड एंड ट्रैवल्स नामक कंपनी चलाते थे. उसी की आड में यह गोरखधंधा शुरू था.
मुख्य आरोपी प्रतीक नवलाखे यह मौलाना के जरिए पार्टी देखकर उन्हें नकली नोट देने का काम करता था. राज्य के नागपुर, धुले, मालेगांव, जलगांव, अकोला जिले के मुर्तिजापुर, धारणी में नकली नोट भेजते रहने की प्राथमिक जानकारी सामने आयी हैं.
* नवलाखे यह जलगांव, भुसावल आरोपी
मुख्य आरोपी प्रतीक नवलाखे को नकली नोट प्रकरण में जलगांव और भुसावल में पकडा था. जांच के दौरान उसके पास से 500 रुपए के 13 नकली नोट, 7 मोबाईल, एक लैपटॉप, ड्रायर मशीन, 35 एटीएम कार्ड, जब्त किए गए थे. गोपाल पनवार से 500 के 6 नकली नोट तथा धारणी जिला परिषद के प्रभारी मुख्याध्यापक दिनेश दीपक गोरे से 17 नकली नोट समेत कुल 19 लाख 78 हजार रुपए का माल जब्त किया गया. मुख्य आरोपी प्रतिक नवलाखे की बर्हानपुर और उसकी के गांव के नईम के साथ पहचान हुई. इसके अलावा अमरावती के वसीम के साथ भी पहचान होने की जानकारी पुलिस ने दी. इस वसीम के माध्यम से ही जिला परिषद के मुख्याध्यापक दिनेश गोरे की पहचान होने की बात स्पष्ट हुई.
* जिप सीईओ ने मांगी रिपोर्ट
देश द्रोह का अपराध करनेवाले मुख्याध्यापक को नकली नोट प्रकरण में गिरफ्तार होते ही जिला परिषद सीईओ ने तत्काल धारणी शिक्षा विभाग से रिपोर्ट मांगी है. इस बाबत स्वतंत्र जांच शुरू की हैं.
* 40 लाख रुपए की नकली नोट की छपाई
प्राथमिक जांच में अब तक 40 लाख रूुपए की नकली नोट छापे जाने की जानकारी आरोपियों ने दी हैं. जांच के दौरान सच्चाई सामने आनेवाली हैं. पहले 50 रुपए की नोट छापने का प्रयास किया गया था.
* रिपोर्ट वरिष्ठों को भेजी जाएगी
वैरागड केंद्र के तहत पडीदम जिला परिषद शाला पर दिनेश गोरे शिक्षक है और प्रभारी मुख्याध्यापक है और प्रकरण की जानकारी मिलते ही जांच शुरू की गई हैं. वैसी रिपोर्ट वरिष्ठों को भेजी जानेवाली है.
– गुणवंत वरघट,
गटशिक्षणाधिकारी, पंचायत समिति धारणी.
* इस गिरोह का जाल अनेक जिलो में
अमरावती जिले के धारणी के शिक्षक दिनेश गोरे को नकली नोट प्रकरण में उनके अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया है. धारणी, नागपुर, धुले, मुर्तिजापुर, जलगांव, मालेगांव आदि विविध स्थानों पर यह गिरोह नकली नोटों का कारोभार करता रहने की बात प्राथमिक जांच में सामने आयी है.





