जिप की राजनीति में तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रहेंगे ‘किंगमेकर’
अचलपुर, धामणगांव रेलवे व मेलघाट क्षेत्र की 7 तहसीलों का हमेशा ही रहता है दबदबा

अमरावती/दि.18 – जिला परिषद व पंचायत समिति में अब चुनावी धामधूम शुरु हो गई है. जिलाधीश द्वारा चार दिन पहले ही जिला परिषद व पंचायत समितियों की प्रारुप रचना को लेकर अधिसूचना प्रकाशित की थी. जिसके बाद अब जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में राजनीतिक आलम तपने लगा है. साथ ही यह चर्चा भी शुरु हो गई है कि, 59 सदस्यीय जिला परिषद में धामणगांव रेलवे, अचलपुर व मेलघाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हमेशा की तरह ‘किंगमेकर’ की भूमिका में रहेंगे.
उल्लेखनीय है कि, राजनीतिक दृष्टि से अचलपुर, धामणगांव रेलवे व मेलघाट इन तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शामिल 7 तहसीलों के जिप गण हमेशा ही सबसे महत्वपूर्ण माने जाते है. जिसमें अचलपुर व धामणगांव इन दो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से ही जिप के सभागृह में सर्वाधिक 22 सदस्य निर्वाचित होकर पहुंचते है. साथ ही साथ मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र से भी जिला परिषद में 9 सदस्य निर्वाचित होते है, यानि इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों की 7 तहसीलों से 59 सदस्यीय जिला परिषद में 31 सदस्य निर्वाचित होकर पहुंचते है. जिसके चलते इन तीन निर्वाचन क्षेत्रों पर राजनीतिक दृष्टि से हुकुमत करनेवाले राजनीतिक दल का जिला परिषद पर बोलबाला रहता ैहै.
इस बार भी जिला परिषद में 59 गट व पंचायत समितियों में 118 गण रहेंगे. 59 सदस्यीय जिला परिषद में अचलपुर व चांदुर बाजार तहसीलों से 6-6 ऐसे कुल 12, धामणगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्र में शामिल धामणगांव रेलवे से 4, चांदुर रेलवे से 2 व नांदगांव खंडेश्वर से 4 तथा मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र में शामिल चिखलदरा तहसील से 4 व धारणी तहसील से 5 सदस्य चुने जाएंगे. जिसके चलते जिले की 14 तहसीलों में से इन 7 तहसीलो की भूमिका ही जिला परिषद के चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण रहेगी.
* महत्वपूर्ण भूमिका निभानेवाले जिप गट
अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में अचलपुर तहसील के धामणगांव गढी, धोतरखेडा, कांडली, पथ्रोट, शिंदी, असदपुर, चांदुर बाजार तहसील के करजगांव, शिरजगांव कसबा, ब्राह्मणवाडा थडी, कुर्हा, शिरजगांव बंड व आसेगांव पूर्णा, धामणगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्र में धामणगांव तहसील के जुना धामणगांव, मंगरुल दस्तगीर, चिंचोली, तलेगांव दशासर, चांदुर रेलवे तहसील के आमला विश्वेश्वर, घुईखेड, नांदगांव खंडेश्वर तहसील के लोणी, माहुली चोर, मंगरुल चव्हाला, वाढोणा तथा मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र में धारणी तहसील के बैरागड, तलई, कलमखार, टिटंबा, सावलीखेडा व चिखलदरा तहसील के चुरणी, काटकुंभ, जामली आर व टेंभ्रूसोंडा जिप गट को जिला परिषद के चुनाव व राजनीति में सबसे महत्वपूर्ण गट माना जाता है.





