कृत्रिम तालाब में डूबकर तीन बच्चों की मौत

नाशिक के बीडी कामगार परिसर की घटना

नाशिक /दि.30- नाशिक शहर के बीडी कामगार परिसर में एक निर्माण साईड पर तैयार किए गए कृत्रिम तालाब में तैरने हेतु उतरे तीन छोटे बच्चों की पानी में डूबकर मौत हो गई है. जिसकी वजह से पूरे परिसर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त हो गया है.
जानकारी के मुताबिक बीडी कामगार परिसर में एक इमारत का निर्माण चल रहा है. जिसके लिए निर्माण स्थल के निकट एक कृत्रिम तालाब तैयार किया गया है. जहां पर गत रोज दोपहर तीन अल्पवयीन बच्चे तैरने हेतु पहुंचे थे. जो वहां से वापिस ही नहीं लौटे. कुछ समय बाद जब दोपहर से गायब रहनेवाले बच्चों की खोजबीन करनी शुरु की गई तो बच्चों के कपडे कृत्रिम तालाब के किनारे से बरामद हुए. यह देखते ही पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने दमकल दस्ते की सहायता से खोज अभियान शुरु किया. जिसके बाद तीनों बच्चों के शव कृत्रिम तालाब से बरामद कर बाहर निकाले गए. अडगांव पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button