स्वाधीनता दिवस निमित्त तीन दिवसीय नि:शुल्क जांच शिविर
डॉ.जवेरिया खान करेंगे मार्गदर्शन

अमरावती/दि.14-स्वाधीनता दिन की 78 वीं वर्षगांठ पर तीन दिवसीय नि:शुल्क दंतरोग जांच शिविर का आयोजन किया है. 15 से 17 अगस्त तक सुबह 11 से दोपहर 4 बजे और रात 8 से 10 बजे तक डॉ. जवेरिया खान (एमडीएस गोल्ड मेडलिस्ट) शिविरार्थियों की जांच कर मार्गदर्शन करेंगे. सक्करसाथ, रंगारी गली परिसर के साबनपुरा में कुमकुम फॅक्टरी के सामने स्थित डॉ.जवेरिया खान के क्लिनिक में तीन शिविर संपन्न होगा. दातों संबंधी तकलीफ को यदि शुरुआत में नजरअंदाज किया तो आगे तकलीफ और भी बढ सकती है. इसलिए समय पर उपचार कराना जरूरी है. दंतरोग संबंधी लोगों में जागरूकता होने के उद्देश्य से यह नि:शुल्क तीन दिवसीय शिविर आयोजित किया है. शिविर के लिए पंजीयन हेतु 9518744995 इस नंबर पर संपर्क करने का आह्वान डॉ. जवेरिया खान ने किया है.





