चकलाघर चलानेवाली दोनों महिलाओं को तीन दिन का पीसीआर

पकडी गई चारों युवतियों को सखी सेंटर में किया गया रवाना

अमरावती /दि.4 – स्थानीय प्रसाद कॉलोनी परिसर स्थित सिद्धीश्री अपार्टमेंट में देह व्यापार का अड्डा चलानेवाली दोनों महिलाओं को विगत 1 अक्तूबर को स्थानीय जिला व सत्र अदालत में प्रस्तुत किया गया. जहां से अदालत ने दोनों महिलाओं को तीन दिन पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश जारी किया. वहीं देह व्यापार के अड्डे से पकडी गई चारों युवतियों को सखी सेंटर में सुरक्षित रखवाया गया है.
बता दें कि, मोतीनगर से सिंधु नगर मार्ग पर प्रसाद कॉलोनी स्थित सिद्धीश्री अपार्टमेंट में रहनेवाली दो महिलाएं अपने फ्लैट में विगत कुछ वर्षों से वेश्यालय यानि चकलाघर चला रही थी. जहां पर शहर सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से कुछ जरुरतमंद युवतियों को पैसों का लालच देकर लाते हुए उनसे देह व्यापार करवाया जाता था. इसकी जानकारी मिलते ही अपराध शाखा के दल ने मंगलवार 30 सितंबर को सिद्धीश्री अपार्टमेंट स्थित दो फ्लैट पर छापा मारते हुए दो महिलाओं को गिरफ्तार किया था. साथ ही फ्लैट में मौजूद 4 युवतियों को भी पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लिया गया था. पश्चात फ्रेजरपुरा पुलिस ने पिटा एक्ट के तहत अपराध दर्ज करते हुए दोनों महिलाओं को 1 अक्तूबर की दोपहर स्थानीय अदालत में पेश किया. जहां पर हुई सुनवाई के बाद अदालत ने दोनों महिलाओं को पूछताछ हेतु तीन दिन पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश जारी किया.
पकडी गई दोनों महिलाओं द्वारा कितने समय से देह व्यापार का अड्डा चलाया जा रहा है, और कितनी युवतियां इस व्यवसाय के साथ जुडी हुई है. प्रसाद कॉलोनी के अलावा इन महिलाओं द्वारा और किन स्थानों पर इस तरह का व्यवसाय चलाया जा रहा है तथा इस देह व्यापार के पीछे और कौन लोग है, इन सभी बातों की पडताल पुलिस द्वारा की जा रही है.

Back to top button