27 ग्राम एमडी ड्रग्ज के साथ तीन तस्कर धरे गए
नशे के खिलाफ अपराध शाखा की सतत कार्रवाई

* पकडे गए आरोपियों में सै. सोहेल, शे. अयान, सै. सैफ का समावेश
* 20 से 25 वर्ष की आयु वाले तीनों युवक अमरावती के ही निवासी
* कांता नगर परिसर में हुई छापामार कार्रवाई में धरे गए तीनों युवक
* मौके से फरार तीन अन्य आरोपियों की चल रही सरगर्मी से तलाश
अमरावती/दि.11 – अमरावती शहर पुलिस की अपराध शाखा ने आज गुप्त सूचना के आधार पर कांता नगर परिसर में कार्रवाई करते हुए 26.83 ग्राम एमडी ड्रग्ज के साथ तीन युवकों को पकडने में सफलता हासिल की. जिनके पास से 2 लाख 68 हजार 300 रुपए मूल्य की एमडी ड्रग्ज जब्त की गई है. पकडे गए आरोपियों के नाम सैयद सोहेल उर्फ फज्जू सैयद गफर (25, गवलीपुरा), शेख अयान शेख रमजान (20, हबीब नगर) व सैयद सैफ अफसर अली (27, नंदनवन कॉलोनी) बताए गए है. जिनके पास से एमडी ड्रग्ज सहित कुल 3.90 लाख रुपयों का माल जब्त किया गया.
जांच व पुछताछ के दौरान पकडे गए आरोपियों ने बताया कि, एमडी ड्रग्ज की यह खेप सैयद अल्तमश सैयद गफार (अन्सार नगर), शेख नईम उर्फ राजा शेख रहीम उर्फ होंगा (गवलीपुरा) तथा शेख सोनू शेख रहीम उर्फ होंगा (गवलीपुरा) की मालकी का है. जिसके चलते पुलिस ने अब इन तीन आरोपियों की तलाश करनी शुरु कर दी है.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, श्याम घुगे व रमेश धुमाल, सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व में एपीआई महेश इंगोले व पुलिस कर्मी गजानन ढेवले, मनोज ठोसर, मंगेश परिमल, सुधीर गुडधे, संदीप खंडारे, संग्राम भोजने, नईम बेग, विकास गुडधे, सागर ठाकरे व योगेश पवार द्वारा की गई.





