बैल पोले वाले दिन तीन किसानों ने की आत्महत्या

समूचे विदर्भ क्षेत्र में मचा हडकंप

नागपुर/दि.23 – बैलपोला जैसे हर्षोल्हास के पर्व पर विदर्भ क्षेत्र के नागपुर, यवतमाल व चंद्रपुर जिलो से बेहद दर्दनाक खबरे सामने आई. जब ऐन पोले जैसे पर्व वाले दिन चंद्रपुर, यवतमाल और नागपुर जिलों के तीन किसानों ने आत्महत्या कर ली.
चंद्रपुर जिले की गोंडपिपरी तहसील अंतर्गत अडेगांव निवासी किसान गणपत भाऊजी नागापुरे ने खेत में कीटनाशक पीकर जान दे दी. उनके पास तीन एकड़ जमीन थी, लेकिन हर साल बाढ़ और अतिवृष्टि से फसल खराब हो जाती थी. इस बार भी वर्धा नदी में आए बाढ़ के पानी से उनकी कपास और धान की फसल नष्ट हो गई थी.
उधर यवतमाल जिले में रालेगांव तहसील के वेडसी गांव निवासी 45 वर्षीय उमेश बापुराव उताणे ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कई वर्षों से नापिकी और कर्ज के बोझ से वे परेशान थे. इस वर्ष भी लगातार बारिश से फसल चौपट हो गई थी.
इसके अलावा नागपुर काटोल तहसील अंतर्गत कोतवाल बर्डी निवासी किसान चंद्रकांत बेलेकर ने 19 अगस्त को विषप्राशन किया था. उन्हें नागपुर के शासकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, लेकिन शुक्रवार शाम उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. बताया जाता है कि उन्होंने साहूकार से लिया हुआ कर्ज चुकता न कर पाने के कारण यह कदम उठाया.
इन तीनों घटनाओं से विदर्भ में मातम का माहौल है. बैलपोला के दिन ही किसानों की आत्महत्या से समाज में हडकंप व्याप्त है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Back to top button