गाज गिरने से तीन मजदूरों की मौत

मां-बेटी जखमी, चंद्रपुर और वर्धा जिले में तीन विभिन्न घटना

चंद्रपुर /दि.18 – बारिश शुरू रहते गाज गिरने से गुरूवार 17 जुलाई को तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन मजदूरों की मृत्यु तथा मां-बेटी घायल हो गए. मृतकों के नाम मेंढामाल निवासी अविनाश चंद्रभान उईके (28), कोसरसार निवासी रावबा दादाजी मंगाम (45) और बोरगांव शिवमफल निवासी अशोक सदाशीव मोरे (55) हैं. तीनों चंद्रपुर जिले के निवासी है.
नागभीड तहसील के किटाली बोरमाला निवासी बनसोड के खेत में अविनाश उईके खेती का काम करता था. दोपहर 4 बजे गाज गिरने से उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. अविनाश पिछले दो साल से किटाली बोरमाला के रिश्तेदार के यहां रहता था. बोरमाला के सरपंच छगन कोलते द्वारा प्रशासन को जानकारी देने के बाद पंचनामा किया गया. दूसरी घटना में वरोरा तहसील के मकसूर गांव के खेत में रावबा मंगाम मजदूरी के लिए गया था. खेती का काम करते समय दोपहर को 1.30 बजे के दौरान गाज गिरने से उसकी मृत्यु हो गई. उसके पीछे पत्नी, दो बेटी और एक बेटे का भरापुरा परिवार है. मृतक के परिजनों को प्रशासन द्बारा तत्काल सहायता करने की मांग ग्रामवासियों ने तहसीलदार से की है. वरोरा तहसील के बोरगांव शिमफल के किसान अशोक सदाशिव मोरे की नांद्रा खेत शिवार में खेती है. गुरूवार को दोपहर में खेत में काम करते समय गाज गिरने से उसकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Back to top button