बंगलुरू में एमडी ड्रग्ज के तीन कारखाने नष्ट

महाराष्ट्र पुलिस की कार्रवाई

* 21 करोड रुपए के ड्रग्ज समेत 56 करोड रुपए का माल जब्त
ठाणे/दि.29 महाराष्ट्र मादक पदार्थ प्रतिबंधक कृति दल ने आंतरराज्य मादक पदार्थ निर्मिति व वितरण का जाल नष्ट करते हुए बंगलुरू के मेफेड्रॉन के तीन कारखानों पर कार्रवाई की. इसमें 55.88 करोड रुपए मूल्य का मादक पदार्थ व साहित्य जब्त किया गया, ऐसी जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी. छापे में 21.4 किलो मेफेड्रॉन जब्त किया गया.
राज्यभर में जारी मादक पदार्थ विरोध अभियान के एक भाग के रूप में यह कार्रवाई की गई. एक सप्ताह में पुणे- मुंबई महामार्ग पर एक व्यक्ति की गिरफ्तारी से शुरू हुई यह कार्रवाई एएनटीएफ के कोेकण युनिट ने 21 दिसंबर को नई मुंबई में की. पश्चात बंगलुरू में एमडी ड्रग्ज के तीन कारखाने नष्ट कर 55.88 करोड रुपए का माल जब्त किया गया.

* एक साल में 1 क्विंटल मेफेड्रॉन जब्त
2025 में मुंबई के डोंबिवली, नालासोपारा, वाशी तथा सातारा समेत महाराष्ट्र में अब तक करीबन 100 किलो से अधिक एमडी जब्त किया गया है. जिसकी किमत 100 से 150 करोड रुपए बताई जाती है.

 

Back to top button