कार का टायर फटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

समृध्दि महामार्ग पर सिन्नर तहसील की घटना

मुंबई/दि.16 – मुंबई -नागपुर समृध्दि महामार्ग पर सिन्नर तहसील के पाटोले शिवार में भीषण दुर्घटना हुई. इस भीषण दुर्घटना में कल्याण- चिंचपाडा के एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु हो गई. जबकि 4 छोटे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. तेज रफ्तार से दौड रही कार का टायर फटने से चालक का गाडी पर से संतुलन बिगड गया. इस कारण यह दुर्घटना होने की जानकारी सामने आयी हैं. इस कारण कल्याण में शोक व्याप्त हैं.
जानकारी के मुताबिक कल्याण पूर्व के चिंचपाडा परिसर में रहनेवाले बुकाणे और घुसले परिवार काम निमित्त निजी कार से सफर कर रहे थे. लेकिन अचानक सिन्नर तहसील के पाटोले के बाद समृध्दि महामार्ग पर उनकी कार का टायर फट गया. इस कारण कार सडक किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में भाई, बहन और भाई की पत्नी की मृत्यु हो गई. मृतकों के नाम दिनेश बुकाणे और वैशाली घुसले हैं. तीसरे मृतक व्यक्ति की अब तक पहचान नहीं हुई हैं. लेकिन वह निलेश बुकाणे की पत्नी रहने की बात बताई जा रही हैं.मुंबई

Back to top button