दहशत मचाने वाले राडा गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

सोशल मिडीया पर रिल तैयार कर दी थी धमकी

* तीन चायना चाकू जब्त, क्राईम ब्रांच की कार्रवाई
अमरावती/दि. 15 – सोशल मिडीया पर रिल्य तैयार कर दहशत मचानेवाले राडा गैंग के तीन सदस्यो को क्राईम ब्रांच के दल ने गिरफ्तार कर उनके पास से तीन चायना चाकू जब्त किए है. गिरफ्तार आरोपी का नाम सूरज अरुण रताले (19), सुजल संजय मसराम (19) और स्वप्नील शरद उके (19) है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने शहर के कुख्यात अपरौधियों पर नजर रख उन पर कडी कार्रवाई के निर्देश देने पर क्राईम ब्रांच के निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक महेश इंगोले, पीएसआई संजय वानखडे, गजानन ढेवले, दीपक सुंदरकर, आस्तीक देशमुख, संग्राम भोजने, योगेश पवार, राजीक रायलीवाले, नीलेश वंजारी का दल पेट्रोलिंग कर रहा था तब उन्हें जानकारी मिली कि रौडा गैंग के कुछ सदस्य परिहारपुरा नेशनल हाईवे पुल के निचे हाथ में चायना चाकू लेकर रिल्स तैयार कर सोशल मिडीया पर उसे वायरल कर नागरिकों में दहशत निर्माण कर रहे है. इस जानकारी के आधार पर क्राईम ब्रांच के दल ने राडा गैंग के इन तीनों सदस्यो को दबोच लिया और उनके पास से तीन चायना चाकू जब्त कर लिए. इन आरोपियों के खिलाफ फ्रेजरपुरा थाने में 4/25 आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तारआरोपियों के नाम बिच्छू टेकडी के गजानन नगर निवासी सूरज रताले, आदिवासी नगर निवासी सुजल मसराम और गजानन नगर निवासी स्वप्नील उके है.
* ऐसे कृत्य न करें
पुलिस आयुक्त कार्यालय की तरफ से चेतावनी दी गई है कि कोई भी अवैध शस्त्र पास में रखकर फोटो और विडीयो बनाकर सोशल मिडीया पर वायरल कर नागरिकों में दहशत निर्माण करता है तो उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी.

Back to top button