बस अड्डे से तीन नाबालिग लडकियां गायब
टेक्निकल क्लास का बोलकर घर से निकली थी

बुलढाणा/दि.6 – टेक्निकल क्लास में जाने की बात कहकर घर से निकली जलगांव जामोद की तीन अल्पवयीन लडकियों के गायब हो जाने की घटना से यहां तहलका मचा है. तीनों लडकियों को आखरी बार बस अड्डे पर देखा गया था. बावजूद इसके काफी खोजबीन करने पर भी उनका कोई अता-पता नहीं लग पाया. जिससे स्थानीय परिसर में चिंता का वातावरण बना है.
तीनों छात्राओं की आयु लगभग 16 वर्ष है. वे जलगांव जामोद तहसील के सुनगांव की रहनेवाली है. सानिका, चंचल, तेजस्विनी यह तीनों के नाम बताए गए है. कुछ सहेलियों ने उन्हें साथ-साथ जलगांव जामोद के बसस्थानक के पास देखा था. ऐसे में पूरे दिन उनका पता न लगने पर पुलिस को खबर की गई. उनके रहस्यमय ढंग से लापता हो जाने से खलबली मची है. शाला प्रबंधन ने माना कि, विशेष क्लास के लिए लडकियों को शाला में बुलाया गया था. पुलिस निरीक्षक नितिन पाटिल ने बताया कि, तीनों लडकियां अपने साथ बैंक पासबुक भी ले गई है.





