मुंबई, गुजरात और आसाम से तीन नाबालिग पहुंची यवतमाल

इंस्टाग्राम की दोस्ती, पुलिस ने तीनों युवतियों को किया परिजनों के हवाले

यवतमाल/दि.29 – सोशल मीडिया से संवाद कर निकटता निर्माण होने में ज्यादा समय नहीं लगता. ऐसे में नाबालिग युवक-युवतियां जल्द इसके शिकार होते है. इंस्टाग्राम पर पहचान हुई. पश्चात उनके प्यार हुआ. अपने प्यार की तलाश में तीन नाबालिग युवती सीधे प्रेमी के घर पहुंच गई. इस कारण जाल में फंसानेेवाला प्रेमी और उसका परिवार सकपका गया. यवतमाल शहर में एक माह में परप्रांत से प्यार की तलाश में आनेवाली तीन युवतियों को सकुशल उनके परिजनों के हवाले किया गया.
प्यार में पागल नागालिग युवतियों ने कोई भी विचार न करते हुए किसी फिल्म की कहानी की तरह अपने प्रेमी की तलाश की. आसाम से एक युवती यवतमाल अपने प्रेमी के घर पहुंच गई. उस युवती को देखकर प्रेमी और उसके परिवार के सदस्यों को झटका लगा. प्रकरण पुलिस के पास पहुंचा. पश्चात बालकल्याण समिति के सामने उस नाबालिग को पेश किया गया. वहां उसका समुपदेशन कर युवती के परिवार से संपर्क किया गया. पश्चात पुलिस सु रक्षा में उसे परिजनों के हवाले किया गया.इस घटना को चार दिन ही बीते थे कि गुजरात राज्य की एक नाबालिग युवती इंस्टाग्राम पर हुई पहचान और प्यार में यवतमाल पहुंच गई. इस प्रकरण में भी संपूर्ण प्रक्रिया कर युवती को परिजनों के हवाले किया गया. उसके दो दिन बाद मुंबई दादर की युवती यवतमाल में प्रेमी के तलाश में पहुंच गई थी. दिसंबर माह में अब तक तीन युवतियां प्रेमी की तलाश में यवतमाल पहुंची है. भाग्यवश उन्हें बालकल्याण समिति के सामने लाए जाने से कोई भी अनुचित घटना घटित नहीं हुई.

* पालक युवक- युवती पर रखे नजर
कम आयु में युवक- युवती द्बारा इस्तेमाल किए जानेवाले सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रखना आवश्यक हो गया है. युवक- युवती के दोस्त- सहेली कौन है, इसकी जानकारी रखना आवश्यक है. तभी ऐसी घटनाएं टाली जा सकती है, ऐसा बालकल्याण समिति सदस्य अनिल गायकवाड ने कहा.

* नागपुर की युवती के साथ हुए अत्याचार
नागपुर शहर से नाबालिग युवती यवतमाल आ गई थी. उस पर दो अलग-अलग स्थानों पर लगातार दो दिन तक सामुहिक अत्याचार किए गए. युवती के पालकों द्बारा की गई शिकायत के आधार पर नागपुर पुलिस ने यवतामल में तलाश शुरू की, तब यह घटना उजागर हुई. इस प्रकरण में युवती को बेहोशी की दवा दी गई थी. यह घटना ताजी रहते दिसंबर माह में यवतमाल पहुंची तीन नाबालिग युवतियों को सकुशल घर पहुंचाया गया.

Back to top button