विक्रम ज्वेलर्स में पडे डाके के और तीन आरोपी गिरफ्तार
अब कुल पकडे गए आरोपियों की संख्या हुई आठ

* 10 मई को दर्यापुर में हुई थी डाके की वारदात
* 5 लाख रुपए का माल किया गया बरामद
अमरावती/दि.9 – जिले के दर्यापुर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत बनोसा परिसर के मेन मार्केट में स्थित विक्रम ज्वेलर्स नामक सराफा प्रतिष्ठान के शटर का ताला तोडकर दुकान के भीतर प्रवेश करते हुए अज्ञात आरोपियों ने साढे 5 लाख रुपए नकद के साथ ही 760 ग्राम सोना, 12.800 किलो चांदी तथा सीसीटीवी के डीवीआर सहित 77 लाख 69 हजार 500 रुपए का माल चुरा लिया था. जिसके बाद मामले की समांतर जांच करते हुए ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने जहां इससे पहले 17 जून को 5 आरोपी पकडने में सफलता हासिल की थी. वहीं अब अहिल्या नगर पुलिस की हिरासत में रहनेवाले 3 आरोपियों को भी इस मामले में गिरफ्तार कर अमरावती लाया गया है. जिनकी निशानदेही पर 3 लाख 32 हजार रुपए मूल्य के 41.61 ग्राम सोने व 1 लाख 70 हजार रुपए मूल्य के 1.600 किलो चांदी के आभूषण जब्त किए है. ऐसे में अब इस मामले में धरे गए आरोपियों की संख्या 8 हो गई है तथा आरोपियों से अब तक लगभग 18 लाख रुपए का माल जब्त किया जा चुका है.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अशोक थोरात के मार्गदर्शन तथा ग्रामीण अपराध शाखा के पीआई किरण वानखडे व सुनील वानखडे के नेतृत्व में पीएसआई नितिन इंगोले व हरिहर गोरे, पोहेकां प्रभाकर डोंगर व सैयद अजमत, पोकां राजू चव्हाण, पंकज ठाकरे, आशीष बैस, सागर चव्हाण के पथक द्वारा की गई.





