इंदौर में गंदा पानी पीने से 3 और लोगों की मौत

इंदौर/दि.1 – बीते आठ साल से देश के सबसे साफ शहर का तमगा हासिल कर रहे मप्र के इंदौर में गंदा पानी पीने से हो रही मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है. बुधवार को तीन और मौत के मामले सामने आए. इनमें एक 5 माह का बच्चा ओर दो बुजुर्ग शामिल है. इस प्रकार अब तक 11 मौतें सामने आ चुकी है.
गंदे पानी के सबसे मासूम शिकार अव्यान के पिता सुनील साहू ने बताया कि, 10 साल की मिन्नतों के बाद 8 जुलाई को बेटा पैदा हुआ था. उसे बाहर का दूध पानी मिलाकर पिलाते थे. सोमवार को उसकी मां ने दूध में पानी मिलाकर पिलाया था, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड गई थी. पास के डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने दवाई दी, लेकिन रात में बेटा जो-जोर से रोने लगा. फिर अस्पताल ले जाते वक्त बच्चे ने दम तोड दिया था. उसकी जानकारी अब सामने आई है. अव्यान की मां साधना तीन दिन से बेसुध है. फिलहाल प्रशासन हर घर में सर्वे कर मरीजों और मृतकों की जानकारियां जुटा रहा है. उधर, हाई कोर्ट में भी इस मामले से जुडी दो याचिकाओं पर सुनवाई हुई.

 

 

Back to top button