विद्याभारती के 3 एनसीसी कैडेट्स का रिपब्लिक डे परेड के लिए चयन
लगातार पांचवे वर्ष महाविद्यालय के एनसीसी यूनिट का शानदार प्रदर्शन

अमरावती/ दि. 31 – विद्या भारती महाविद्यालय का एनसीसी यूनिट गर्ल्स और बॉइज इन दो टुकडियों में विभाजित है. इस वर्ष गर्ल्स यूनिट से जूनियर अंडर ऑफीसर श्रावणी प्रमोद आपोतीकर और बाइज यूनिट से जूनियर अंडर ऑफीसर प्रवीण राजू काले व जूनियर अंडर ऑफीसर नयन राजेंद्र राउत इन तीन विद्यार्थियों का 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होनेवाली परेड के लिए चयन किया गया है. इन तीनों विद्यार्थियों को मेजर डॉ. मिथिलेश राठोड और लेफ्टिनंट चेतन जाधव ने मार्गदर्शन दिया.
महाविद्यालय का एनसीसी यूनिट हर साल विभिन्न उपक्रम और ट्रेनिंग देकर विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने का काम करता हैं. इस वर्ष महाविद्यालय की एनसीसी यूनिट के लगातार पांचवे वर्ष भी तीन विद्यार्थी दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर होनेवाली परेड में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करेंगे. एनसीसी के विद्यार्थियों को पूरे साल भर विशेष ट्रेनिंग दैी जाती है. उसी के फलस्वरूप विद्यार्थियों को यह अवसर मिला है. सर्वप्रथम विद्यार्थियों का चयन अमरावती ग्रुप में होता है. जिसके बाद चयन किए गये विद्यार्थियों का पुणे में होनेवाले प्री आरडीसी कैम्प के लिए चयन होता है. उसके पश्चात पुणे में नियोजित प्री आरडीसी कैम्प में महाराष्ट्र से आए इन सभी ग्रुप में से इन विद्यार्थियों की चयन प्रक्रिया के बाद कुछ चुने हुए विद्यार्थी 26 जनवरी को दिल्ली में होनेवाली आरडीसी परेड में सहभागी होते है.
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होनेवाली रिपब्लिक डे परेड के लिए अपनी जगह सुनिश्चित कर उनके माता- पिता के लिए यह अभिमान की बात है. विद्याभारती के विद्यार्थियों की लगातार इस सफलता पर संस्था अध्यक्ष रावसाहेब शेखावत, उपाध्यक्ष व एनसीसी यूनिट की मेजर डॉ. मिथलेश राठोड, सचिव डॉ. अशोक चव्हाण, प्राचार्य डॉ. पी.एस. येनकर, कर्नल एस. के. शर्मा, कमांडिंग ऑफीसर कर्नल आशीष चंद्रा ने उन्हें शुभकामनाएं दी वही विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय डॉ. मिथिलेश राठोड, लेफ्टिनंट चेतन राठोड व बादल राठोड को दिया हैं.





