तीन कुख्यात चोर चढे पुलिस के हत्थे
अपराध शाखा यूनिट-1 ने लिया हिरासत में

अमरावती/दि.28 – स्थानीय गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र में चोरी के दो व सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरी के एक मामलो की जांच-पडताल करते हुए शहर पुलिस की अपराध शाखा ने तीन कुख्यात चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पकडे गए आरोपियों के नाम गजानन अरुण आत्राम (45, अशोक नगर), हेमंत दिगंबर पुंड (53, नरेडी नगर) व कमल रमेश साहू (32, रतनगंज) बताए गए है.
पुलिस सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गजानन आत्राम व हेमंत पुंड के खिलाफ गाडगे नगर पुलिस थाने में तथा कमल साहू के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस थाने में चोरी के अलग-अलग मामले दर्ज थे. पकडे गए आरोपियों से मोटोरोला जी-5 मोबाइल हैंडसेट व चांदी के एक ब्रेसलेट सहित कुल 12 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है. साथ ही तीनों आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित पुलिस थानों के हवाले कर दिया गया है.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, पुलिस उपायुक्त रमेश धुमाल, गणेश शिंदे व श्याम घुसे, सहायक पुलिस आयुक्त अरुण पाटिल, जयदत्त भंवर व शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा यूनिट-1 के वरिष्ठ पीआई गोरखनाथ जाधव के नेतृत्व में एपीआई मनीष वाकोडे व इमरान नायकवडे, पोहेकां फिरोज खान, सतीश देशमुख, सचिन बहाले, प्रशांत मोहोड व अलिमुद्दीन खतीब, नापोकां नाजीमुद्दीन सैयद, विकास गुडधे, सचिन भोयर, पोकां रणजीत गावंडे, सूरज चव्हाण निखिल गेडाम एवं चालक पुलिस कर्मी अशोक खंगार व किशोर खेंगरे के पथक द्वारा की गई.





