तीन व्यक्तियों ने जहर गटककर की आत्महत्या
आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं, जांच जारी

अमरावती/ दि. 6 – तीन व्यक्तियो ने पिछले 24 घंटे में जहर गटककर आत्महत्या कर ली. यह घटना धारणी, दर्यापुर और लोणी थाना क्षेत्र में घटित हुई. आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरू की है.
धारणी तहसील के राजपुर निवासी मनोज शिवलाल चिलात्रे (22) नामक युवक ने अपने घर में जहर गटक लिया. उसे तत्काल धारणी के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया. यहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. धारणी पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है. मनोज की आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. इसी तरह की दूसरी घटना दर्यापुर तहसील के आमला ग्राम में घटी. विजय रामविलास चव्हाण (57) नामक व्यक्ति ने विष प्राशन कर लिया. उसे दर्यापुर के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. एक अन्य घटना नांदगांव क्षेत्र तहसील के लोणी थाना क्षेत्र में घटित हुई. वडुरा निवासी चरणसिंग पवार (45) नामक व्यक्ति ने भी जहर गटक कर खुदकुशी कर ली.
ग्रामीण क्षेत्र में 1149 ने की खुदकुशी
1 जनवरी से 4 दिसंबर तक जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कुल 1149 आकस्मिक मृत्यु दर्ज हुई है. गत वर्ष यह संख्या 1118 थी. 1149 आकस्मिक मृत्यु में करीबन 75 प्रतिशत मृत्यु आत्महत्या करने से हुई है.





