जलगांव में सडक हादसे में तीन की मौत, पांच घायल
जामनेर थाना क्षेत्र की घटना

जलगांव/दि.15 – जलगांव जिले के भुसावल-जामनेर मार्ग पर गंगापुरी गांव के पास रिक्शा को मालवाहक वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में महिला और युवती समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गई. जबकि पांच यात्री घायल हो गए. मृतकों के नाम चिंचखेडा निवासी सरला निंबालकर (39), और निकीता निंबालकर (20) व तलेगांव निवासी प्रमोद गुरूभैया (32) हैं. इस प्रकरण में जामनेर पुलिस ने मामला दर्ज किया हैं.
भुसावल की तरफ से जामनेर की दिशा में जानेवाले रिक्शा को सामने से आ रहे माल वाहक वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. रिक्शा में कुल 8 यात्री सवार थे. दुर्घटना में निकीता और प्रमोद दोनों घायल हो गए. उन्हें तत्काल जामनेर उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया. लेकिन उपचार के दौरान ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. निकीता की सगाई हो गई थी और आगामी माह में उसका विवाह था. दुर्घटना में घायल जयेश निंबालकर (16), योगेश गायकवाड (45), सुरेश कापडे (50), अखिलेश कुमार (50) और संगीता चौधरी (50) को जामनेर के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया. सभी की हालत गंभीर रहने से उन्हें तत्काल जलगांव के शासकीय वैद्यकिय महाविद्यालय के अस्पताल में रेफर किया गया. जलगांव की तरफ ले जाते समय सरला निंबालकर भी मृत्यु हो गई. जामनेर पुलिस ने मालवाहक वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं.





