दो भीषण हादसों में तीन लोगों की मौत

वाशिम /दि.4- वाशिम जिले से होकर गुजरनेवाले समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर सडक हादसे घटित होने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. गत रोज समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रक ने अज्ञात वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई. वहीं कारंजा-दारव्हा मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने दो दुपहिया वाहनों को जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में भी दो लोगों की मौत हो गई.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक वाशिम जिले से होकर गुजरने वाले समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर कारंजा के निकट नागपुर की ओर जानेवाले रास्ते पर ट्रक क्रमांक एमएच-42/बीएफ-5725 के चालक को नींद की झपटी आ गई. जिससे अनियंत्रित हुए ट्रक ने सामने चल रहे एक वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई. जिसकी अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. इस हादसे के चलते समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर कुछ समय के लिए वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई थी.
वहीं दूसरा हादसा कारंजा-दारव्हा मार्ग पर घटित हुआ. जब मालवाहक वाहन एमएच-29/बी-768 ने दो दुपहिया वाहनों को जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में सुभाष किसन चव्हाण (55, शिक्षक कॉलोनी, कारंजा) तथा नाना जयसिंगपुरे (56, यशवंत कॉलोनी, कारंजा) की मौत हो गई. वहीं जया नाना जयसिंगपुरे (50) व प्रभू माणिक राठोड (48, कामठवाडा, कारंजा) गंभीर रुप से घायल हुए. पता चला है कि, कारंजा के शिक्षक कॉलोनी निवासी नाना जयसिंगपुरे अपनी पत्नी जया जयसिंगपुरे के साथ नेर तहसील के लोही गांव में आयोजित तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने हेतु अपनी दुपहिया क्रमांक एमएच-27/डी-6817 पर सवार होकर जा रहे थे. वहीं सुभाष चव्हाण अपने दोस्त प्रभू राठोड के साथ खेत में काम निपटाने के बाद दुपहिया क्रमांक एमएच-37/एबी-5212 पर सवार होकर कारंजा की ओर आ रहे थे, तभी इन दोनों दुपहिया वाहनों को तेज रफ्तार मालवाहक वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दोनों दुपहिया वाहनों पर सवार चारों लोग बुरी तरह से घायल हुए. जिन्हें तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर डॉक्टरों ने नाना जयसिंगपुरे व सुभाष चव्हाण को मृत घोषित किया. वहीं अन्य दो घायलों का इलाज जारी है. कारंजा पुलिस आरोपी वाहन चालक की तलाश कर रही है.

Back to top button