शहर के विभिन्न इलकों में तीन लोगों की आकस्मिक मौत

कोतवाली, फ्रेजरपुरा और नागपुरी गेट थाना क्षेत्र की घटन

अमरावती/दि.20 – अमरावती शहर के फ्रेजरपुरा, कोतवाली और नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में तीन लोगोे की आकस्मिक मृत्यु हो गई. मृतकों के नाम अतुल ज्ञानेश्वर भगत (35), ज्ञानेश्वर बालकृष्ण दोरखंडे (52) और एक 35 से 40 वर्षीय अज्ञात युवक का समावेश है.
जानकारी के मुताबिक फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के कुंभारवाडा से यशोदा नगर चौक के पुराना बायपास रोड पर स्थित खंडेलवाल पेंट हाउस के सामने रोड पर वर्धा जिले के सेलु निवासी अतुल ज्ञानेश्वर भगत (35) नामक युवक सीर के बल गिर पडा. इस हादसे में अतुल गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. इसी तरह नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के कडबी बाजार मंसूरी शादी हॉल के पास एक अज्ञात 35 से 40 वर्षीय युवक बेहोशी की हालत में पडा दिखाई देने पर अंसार नगर निवासी अजहर जमील शेख मुनीर (62) ने नागपुरी गेट पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर निरीक्षण किया तब युवक की मृत्यु हो चुकी थी. उसके शरीर पर काले कलर की टी-शर्ट और नीले रंग का पैट है. मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पायी है. पुलिस ने आस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरू की है. एक अन्य घटना में कोतवाली थाना क्षेत्र के वॉलकट कंपाउंड परिसर में नामदेव महाराज गली में रहनेवाले ज्ञानेश्वर बालकृष्ण दोरखंडे (52) नामक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पडा था. उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. मृत्यु का कारण पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Back to top button