बाईक की आमने-सामने भिडंत में पति-पत्नी समेत 3 की मौत, 1 घायल
नागपुर- छत्रपति संभाजी नगर महामार्ग के जउलका रेलवे के पास की घटना

वाशिम/दि.31 – दो दुपहिया की बीच हुई भिंडत में पति-पत्नी समेत तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह भीषण दुर्घटना गुरूवार 30 अक्तूबर को दोपहर 1 बजे नागपुर- संभाजी नगर महामार्ग पर जउलका रेलवे के पास चैत्रबन ढाबे के निकट घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक अकोला जिले के सावरखेड निवासी कृष्णा नंदू भोकरे (30) और उसका साथी राजू लठाड (27) यह दोनों एमएच 30/बीजे 5445 क्रमांक की दुपहिया पर नागपुर- संभाजी नगर महामार्ग से शेलुबजार जा रहे थे तथा वाशिम जिले के मानोरा तहसील में आनेवाले गिरडा ग्राम निवासी सदाशीव राठोड और सरला सदाशीव राठोड नामक पति-पत्नी एमएच 37/ एएल 5489 क्रमांक की मोटर साइकिल से मुंबई जा रहे थे. जउलका रेलवे से कुछ दूरी पर चैत्रबन ढाबे के पास इन दोनों दुपहिया की आमने-सामने भिडंत हो गई. इस भिषण दुर्घटना में राठोड दम्पति और दूसरी दुपहिया पर सवार कृष्णा भोकरे की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि राजू लठाड गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तत्काल वाशिम जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही जउलका पुलिस स्टेशन के पुलिस जवान गजानन काटेकर, पंजाबराव घुगे, गणेश थोरात और निरंजन वानखेडे घटनास्थल आ पहुंचे. उन्होंने पंचनामा कर तीनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिए. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.





