सडक हादसे में दो भाई समेत तीन लोगों की मौत
लातूर जिले की घटना

लातूर /दि. 26 – गांव की तरफ दुपहिया से निकले तीन युवकों की कार के साथ हुई दुर्घटना में मृत्यु हो गई. यह दुर्घटना लातूर जिले के औसा-लामजना मार्ग के दावतपुर पाटी के पास रविवार 24 अगस्त की रात हुई. इस घटना के कारण निलंगा तहसील के सरवडी गांव में शोक व्याप्त है.
दुर्घटना में मृतकों के नाम सोमनाथ दयानंद हिंपरगे (22), अभिजीत शाहूराज इंगले (23) और दिगंबर दत्ता इंगले (27) हैें. निलंगा तहसील के सरवडी गांव निवासी अभिजीत इंगले और दिगंबर इंगले नामक दोनों चचेरे भाई और उनका दोस्त सोमनाथ हिंपरगे यह रविवार की रात दुपहिया पर सवार होकर औसा- लामजना मार्ग से गांव की तरफ लौट रहे थे. दावतपुर पाटी से वाघोली पाटी के दौरान पहुंचने पर तेज रफ्तार से आ रही कार ने सामने से दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल पहुंच गया. पंचनामा कर मृतकों के शव सरकारी अस्पताल पहुंचाए गए. आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.





