दो महिलाओं समेत तीन लोगों ने की आत्महत्या
गाडगे नगर और नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.19- अमरावती पुलिस आयुक्तालय परीक्षेत्र के नांदगांव पेठ और गाडगे नगर थाना क्षेत्र में घटित तीन अलग-अलग घटनाओं में दो महिला और एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरू की हैं. आत्महत्या करनेवालों में प्रवीण गोपालसिंग राजपुरोहित (25) , निशा राजू सांभारे (17) और नबीला आफरीन सैय्यद रमीज रजा (29) हैं.
जानकारी के मुताबिक नांदगांव पेठ के आरोग्यसेवक कॉलोनी निवासी प्रवीण राजपुरोहित ने अपने घर के रसोई घर में फांसी लगाकर गुरूवार 18 दिसंबर की रात आत्महत्या कर ली. आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. इसी तरह गाडगे नगर थाना क्षेत्र के महात्मा फुले नगर में रहनेवाली निशा राजू सांभारे 17 नामक नाबालिग युवती ने भी घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. एक अन्य घटना गाडगे नगर थाना क्षेत्र के पॅराडाइज कॉलोनी में घटित हुई. जहां नबिला सैयद रमीज रजा (29) नामक महिला ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. तीनों की आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की हैं.





