डकैती की तैयारी कर रहे तीनों दबोचे, दो फरार
पांढरी हनुमान मंदिर को पीछे छिपे बैठे थे

* गाडगे नगर की डीबी टीम का कमाल
* आरोपियों से रस्सी, मिर्ची पाउडर, दुपट्टा, लोहे की रॉड जब्त
अमरावती/ दि. 22-गाडगे नगर की डीबी टीम ने गत रात पेट्रोलिंग दौरान पांढरी हनुमान मंदिर के पीछे छिपकर बैठे डकैती की तैयारी कर रहे तीन आरोपियों को अस्त्र- शस्त्र के साथ दबोचा. आरोपियों सूरज उमेश कवाडे (29, कठोरा), उसका भाई सागर उमेश कवाडे (25) और पंकज विनायक बोरखडे (30, शिवर, दर्यापुर) से लोहे की रॉड, एक चाकू, एक कटियार, रस्सी, मिर्च पावडर और तीन मोबाइल हैंडसेट जब्त किए गये. उनके दो साथी उमेश उर्फ ओम डोईफोडे (19, शिरजगांव कसबा) तथा आदित्य अनिल सिरसाठ (19, महात्मा फुले नगर) पुलिस के हाथ से फिसल गये.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पांचों आरोपी लूटपाट की फिराक में थे. उन्होंने मुंह पर कपडे बांध रखे थे. जबकि उनके हाथों में हथियार और अन्य सामग्री जैसे मिर्च पाउडर एवं रूमाल थे. जिससे पुलिस का पक्का अंदाज है कि यह आरोपी डाका डालने का ही इरादा लेकर छिपकर बैठे थे. उनके विरूध्द गाडगेनगर थाने में बीएनएस की धारा 310 (10), 310 (5) के तहत अपराध दर्ज किया गया है.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, उपायुक्त गणेश शिंदे, सहायक आयुक्त अरूण पाटिल के निर्देश पर वरिष्ठ निरीक्षक अतुल वर, निरीक्षक विजया पंधरे, निरीक्षक समाधान वाठोेरे के मार्गदर्शन में डीबी पथक प्रमुख मनोज मानकर, डीबी इंचार्ज, भारत वानखडे, सहायक उप निरीक्षक जावेद अहमद, कास्टेबल राजेश गुरेले, नंदकिशोर करोची, महेश शर्मा, रूपेश हटकर आदि ने की. आरोपी हनुमान मंदिर के पीछे अंधेरे में झोपडी के पास छिपे बैठे थे. तब टीम ने उन्हें पकडा.





