कुलर का शॉक लगने से तीन सगी बहनोें की मौत

कोदूर्ली श्रीरामपुर गांव की घटना

प्रतिनिधि/दि.३०
यवतमाल-समीपस्थ रालेगांव तहसील अंतर्गत कोदूर्ली श्रीरामपुर गांव में कुलर में पानी भरते समय शॉक लगने की वजह से तीन सगी बहनों की मौत हो गयी. यह घटना गुरूवार की सुबह ९.३० बजे के आसपास घटित हुई. मृत बालिकाओें में ८ वर्षीय रिया गजानन भुसेवार, ६ वर्षीय मृणाली गजानन भुसेवार तथा ४ वर्षीय संचिता गजानन भुसेवार का समावेश है. इस घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार की सुबह गजानन भुसेवार अपनी पत्नी के साथ खेत में काम करने हेतु गये थे और घर पर तीनों बच्चें अकेले थे. सुबह ९.३० बजे के दरम्यान आठ वर्षीय रिया कुलर में पानी भर रही थी और उसे अचानक शॉक लगा. जिसके चलते दोनों छोटी बहने मृणाली व संचिता उसकी ओर भागी और इन दोनों बच्चियों को भी बिजली का जोरदार झटका लगा. जिसकी वजह से इन तीनों बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना की जानकारी मिलते ही समूचे गांव में जबर्दस्त शोक की लहर व्याप्त हो गयी है. वहीं रालेगांव के तहसीलदार व पटवारी सहित पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Back to top button