राजापेठ यातायात विभाग की सतर्कता से चोरी के तीन वाहन जब्त
चोरी के दो वाहन कोतवाली और एक अंजनगांव थाना क्षेत्र का

अमरावती /दि.21 – यातायात अधिकारी और कर्मचारियों की सतर्कता से चोरी के तीन दुपहिया वाहन जब्त किए गए. इसमें से चोरी के दो वाहन कोतवाली और एक अंजनगांव थाना क्षेत्र के रहने से तिनों दुपहिया संबंधित पुलिस स्टेशन में जता की गई है.
जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का शनिवार 19 जुलाई को शहर में दौरा रहने से शहर के तिनों यातायात विभाग के अधिकारी और कर्मचारी तैनात थे. राजापेठ विभाग में कार्यरत उपनिरीक्षक दत्तात्रय धिवरे कर्मचारियों के साथ दिपक चौक यातायात व्यवस्था सुचारू कर रहे थे तब सडक किनारे उन्हें एमएच 27 डीआर 5326 क्रमांक की दुपहिया दिखाई देते ही उन्होंने आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की. लेकिन दुपहिया का मालिक सामने नहीं आया. इस कारण धिवरे ने दुपहिया नंबर से संचालक की जानकारी ली और उनसे पूछताछ की तब तीन दिन पूर्व से श्याम चौक से उनकी गाडी चोरी होने की उन्होंने जानकारी दी. इस कारण दुपहिया जब्त कर कोतवाली पुलिस के कब्जे में दी गई. इसके पूर्व भी धिवरे रूक्खिणी नगर परिसर में दुपहिया वाहन की जांच कर रहे थे तब राँग साईड से बिना नंबर की दुपहिया पर दो युवक आते हुए दिखाई देते ही पुलिस ने उन्हें रोका और पूछताछ की. तब दुपहिया पर बैठा युवक वहां से भाग गया. चालक वाहन के कागजपत्र बुलाने का बहाना कर फोन पर बातचीत करता हुआ एक ऑटो रिक्शा में बैठकर भाग गया. इस कारण पुलिस ने दुपहिया की जानकारी ली तब वह एक माह पूर्व अंजनगांव सुर्जी से चोरी होने का पता चला. पश्चात अंजनगांव पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज वह दुपहिया जब्त की. इसी तरह कुछ दिन पूर्व धिवरे मालटेकडी मार्ग से जा रहे थे तब उन्हें सडक किनारे एक मोपेड दिखाई दी. उन्होंने वाहन नंबर पर से संचालक का मोबाइल नंबर लिया और पूछताछ की तब एक माह पूर्व कोतवाली थाना क्षेत्र से दूपहिया चोरी होने का पता चला. उन्होंने दुपहिया जब्त कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया. राजापेठ यातायात विभाग के पुलिस उपनिरीक्षक दत्तात्रय धिवरे और उनके कर्मचारी रोहित पाल व एक अन्य के इस कार्य की वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रशंसा की है.





