अतुल पुरी हत्याकांड मामले में तीन संदेहित धरे गए
हत्या की वजह अब भी अस्पष्ट

* संदेहितों से चल रही कडी पूछताछ
* पकडे गए आरोपियों के नाबालिग होने का अंदेशा
अमरावती/दि.23 – गत रोज बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत जुनीबस्ती बडनेरा परिसर में हुई अतुल पुरी की हत्या के मामले में शहर पुलिस की अपराध शाखा द्वारा आज तीन संदेहित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जिनके नाबालिग होने का अंदेशा है. ऐसे में पुलिस द्वारा पकडे गए तीनों संदेहितों की उम्र को लेकर जांच-पडताल की जा रही है. वहीं अब तक इस हत्याकांड की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. ऐसे में सभी की निगाहें इस बात की ओर लगी हुई है कि, आखिर अतुल पुरी की हत्या किस वजह के चलते की गई थी.
बता दें कि, अमरावती के अमर कॉलोनी परिसर में रहनेवाले अतुल नामदेव पुरी (40) का रक्तरंजित शव कल सुबह साढे 9 बजे के आसपास जुनीबस्ती बडनेरा में तिलक नगर की ओर जानेवाले रास्ते पर बरामद हुआ था. साथ ही यह जानकारी भी सामने आई कि, अतुल पुरी अपनी दुपहिया पर सवार होकर अपने घर की ओर जा रहे थे, तभी पहले से घात लगाकर बैठे तीन लोगों ने उन पर तेज धारदार हथियार से सपासप वार किए. इस समय शरीर पर 10 से 12 गहरे घाव लगने के चलते अतुल पुरी की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना को लेकर पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमर कॉलोनी निवासी अतुल पुरी बतौर वरिष्ठ लिपीक बुलढाणा जिले के नांदुरा स्थित पुंडलिक महाराज कॉलेज में कार्यरत थे. अतुल पुरी हमेशा की तरह कल शुक्रवार की सुबह अमरावती की अमर कॉलोनी स्थित अपने निवास से अपनी दुपहिया क्रमांक एमएच-27/सीएल-1708 पर सवार होकर बडनेरा जाने हेतु निकले. जहां से उन्हें ट्रेन पकडकर नांदुरा जाना था. लेकिन जब अतुल पुरी जुनीबस्ती बडनेरा के माताफैल से तिलक नगर रोड होते हुए पवार वाडी की ओर जा रहे थे. तभी तीन अज्ञात लोगों ने अतुल पुरी का रास्ता रोकते हुए उन पर तेज धारदार चाकूओं से सपासप वार किए. इस हमले में बुरी तरह घायल प्रा. अतुल पुरी की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के सामने आते ही सहायक पुलिस आयुक्त कैलाश पुंडकर व अपराध शाखा के पीआई संदीप चव्हाण तथा बडनेरा पुलिस स्टेशन के थानेदार सुनील चव्हाण ने अपने दल-बल सहित मौके पर पहुंचकर पंचनामे की कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था. साथ ही फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाकर जांच-पडताल शुरु की गई थी.
मामले की जांच-पडताल के बाद पुलिस ने आज दोपहर में संदेह के आधार पर तीन युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. जिनकी उम्र को लेकर थोडा संदेह बना हुआ था. ऐसे में पुलिस ने संदेहितों की नामों का खुलासा नहीं किया. साथ ही समाचार लिखे जाने तक अतुल पुरी हत्याकांड की वजह भी स्पष्ट नहीं हो पाई थी.
* सीसीटीवी फूटेज से मिला आरोपियों का सुराग
घटनास्थल पर अतुल पुरी की बाइक स्टैंड पर खडी थी. जिस पर अतुल पुरी की बैग व एक थैली में टिफीन भी बरामद हुआ. जिसका सीधा मतलब निकाला गया कि, आरोपियों द्वारा बीच राह में रुकवाए जाने के बाद अतुल पुरी ने उनसे बातचीत करने के इरादे से अपनी दुपहिया को स्टैंड पर लगाया था यानि सभी लोग आपस में परिचित थे. ऐसे में पुलिस ने अतुल पुरी के घर के पास से बडनेरा की ओर जानेवाले रास्ते पर अलग-अलग स्थानों के सीसीटीवी कैमरों के फूटेज खंगाले, तो पता चला कि, तीन युवकों द्वारा एक मोपेड वाहन पर बैठकर अतुल पुरी का पीछा किया जा रहा था. यहीं से पुलिस के हाथ सुराग लगा और पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज में दिखाई दे रहे तीनों युवकों को संदेह के आधार पर धर दबोचा. जिनसे अब कडाई के साथ पूछताछ की जा रही है.
* अतुल के खिलाफ भी फ्रेजरपुरा थाने में दर्ज था मामला
मामले की जांच के दौरान पता चला कि, अतुल पुरी के खिलाफ भी फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में एक अपराधिक मामला दर्ज हुआ था. ऐसे में पुलिस अब इस हत्याकांड की कडीयों को उस मामले के साथ भी जोडकर देख रही है. हालांकि दोनों मामलों के तार अब तक जुड नहीं पाए है. इसके चलते मामले में जाच अब भी जारी है.





